IGNOU में इन पदों पर निकली भर्ती,नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहेरा मौका,ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी पाने का मौका

सरकारी नौकरी की तलाश हर युवाओँ को रहती है। तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबर लेकर के आएं है। जिसे पढ़कर छात्र उस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस नौकरी को पाने के लिए आपके पास बड़िया टाइपिंग स्पीड का हुनर होना अनिवार्य है। आइए जानते है कैसे इन पदों पर आप अप्लाई कर सकते है।

नौकरी के लिए चाहिए ये गुण

दरअसल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में 200 पदों पर वैकेंसी की जानकारी सामने आई है। इन 200 पदों पर भर्ती के लिए अभियार्थी आवेदन कर सकते है।बता दें जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के पदों पर कुल 200 भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए अभियार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट्स nta.ac.in और recruitment.nta.nic.in इस बताई गई वेबसाइट पर जाना होगा। इस नौकरी की जानकारी पाते ही त्वरित 20 अप्रैल से पहले आवेदन कर लें

पदों के लिए QUALIFICATIONS

अभियार्थियों के पास टाइपिंग का हुनर होने के साथ पद पर आवेदन के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ आपके पास कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होना बेहद जरूरी है। बात करें पद पर हो रही चयन प्रक्रिया की तो उम्मीदवार को इसके लिए सीबीटी यानी COMPUTER BASED TEST देना होगा ये टेस्ट हिन्दी और इंग्लिश भाषा में लिया जाएगा इसी के साथ टीयर 1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा, जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा का होगा  यदी आप इन पदों पर सिलेक्ट होते है तो आपको 19 हजार 900 रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए प्रति माह दिया जाएगा

फॉर्म फीस से लेकर उम्र सीमा

इन पद पर केवल 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। वहीं बता दें इसे लिए आपको एक फॉर्म फीस देनी होगी जो हर वर्ग के लिए अलग तय की गई है। आइए जानते है। OBC, GENERAL, EWS के लिए फॉर्म फीस 1,000 रूपये तय की गई है। वहीं SC/ST/ महिलाओं के लिए 600 रूपये फीस वहीं PWD उम्मीदवारों के लिए ये फीस बिल्कुल मुफ्त है।

इस प्रक्रिया से होगी आसानी

नौकरी की जानकारी पाकर उसके लिए अप्लाई कैसे करें इसकी जानकारी पाना जरूरी होता है। आप इन बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

यहां पढ़े: https://news1india.in/139580/full-stop-on-job-search-recruitment-in-indian-railways-apply-for-these-posts-like-this/

Exit mobile version