Red Fort Blast: लाल किला धमाका केस पर गृह मंत्री की बड़ी बैठक ,एनआईए को सौंपी गई जांच, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

लाल किला धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद जांच एनआईए को सौंप दी गई और दिल्ली समेत देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

Red Fort blast case Amit Shah NIA meeting

High-Level Meeting on Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इस पूरे मामले की समीक्षा के लिए अपने आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई और करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान गृह मंत्री ने धमाके से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी ली और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने और देशभर के प्रमुख स्थलों की सुरक्षा जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

बैठक में शामिल हुए शीर्ष अधिकारी

इस बैठक में कई अहम अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के डीजी शामिल थे। इसके अलावा, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक का हिस्सा बने। गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं बैठक की अध्यक्षता की और हर अधिकारी से धमाके के संबंध में अब तक मिली जानकारी पर ब्रीफिंग ली। उन्होंने कहा कि “किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।” बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया और राज्य में सुरक्षा की स्थिति पर रिपोर्ट दी।

एनआईए को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला किया। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूरे धमाके की जांच अपने स्तर पर करेगी। एनआईए की टीम ने शुरुआती जांच शुरू भी कर दी है और धमाके की जगह से सैंपल और फोरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश में है कि धमाके के पीछे किसी आतंकी साजिश या संगठित नेटवर्क का हाथ तो नहीं है। वहीं, दिल्ली पुलिस भी स्थानीय स्तर पर अपनी जांच जारी रखे हुए है।

सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश

गृह मंत्री ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है।nसरकार की ओर से कहा गया है कि इस घटना के हर एंगल की जांच होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

देश की राजधानी में अलर्ट जारी

धमाके की घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों को सख्त निगरानी रखने को कहा गया है। लाल किला, इंडिया गेट, संसद भवन और एयरपोर्ट जैसे अहम इलाकों में जांच बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Exit mobile version