Redmi Note 12T Pro को जल्द किया जाएगा भारत में लॉन्च, स्पेसिफीकेशन्स का हुआ खुलासा

Redmi Note 12T Pro Launching

Xiaomi कंपनी शानदार स्मार्टफन पर काम कर रही है। आपको बता दें जल्द ही Redmi Note 12T Pro को मार्केट में लाया जाने वाला है। आपको बता दें की 11T PRO के सक्सेर के रूप में इस स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जा रहा है। आइए विस्तार से इस शानदार स्मार्टफोन के बारें में जानते है।

Redmi Note 12T Pro price in hindi

आपको बता दें कंपनी ने आधिकारीक तौर पर इस स्मार्टफोव को चीनी मार्केट में लॉन्च करने का तय किया है। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है। हालांकि फिलहाल कीमत पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। लोकिन कंपनी ने लॉन्चिंग की पुष्टी के साथ-साथ स्पेसिफीकेशन्स का खुलासा कर दिया है।

Redmi Note 12T Pro specifications in hindi

Exit mobile version