Daily Horoscope: वृषभ राशिवालों के लिए बेहतरीन साबित होगा सितंबर का पहला दिन, जानें सभी राशियों का हाल

Daily Horoscope: वृष राशि के जातकों का आज का दिन लाभदायक रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपका व्यवहार होने वाले लाभ को कम या अधिक करने में महत्वपूर्ण भूमिका रखेगा. किसी बात को लेकर मतभेद बढ़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. कामों में प्रयास अवश्य करें. सफल होने की संभावना अधिक है.

मेष-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य और सम्‍बन्‍ध पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी बनी हुई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ- आज का दिन लाभदायक रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपका व्यवहार होने वाले लाभ को कम या अधिक करने में महत्वपूर्ण भूमिका रखेगा. किसी बात को लेकर मतभेद बढ़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. कामों में प्रयास अवश्य करें. सफल होने की संभावना अधिक है.

मिथुन- बच्चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत हैं। विद्यार्थी थोड़ा असमंजस में पड़े रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होगा। सीने में विकार की आशंका है। घर में कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ होगा। मां काली की अराधना करते रहें। कुछ सफेद वस्‍तु उन्‍हें अर्पित करें। शुभ होगा।

सिंह-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें। धनहानि का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। कुल मिलाकर थोड़ा मध्‍यम समय है। शनिेदेव की अराधना करते रहें। कोई भी सफेद वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक- चिंताकारी सृष्‍टि का सृजन हो रहा है। मन व्‍यथित रहेगा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, खर्च की परेशानी, अज्ञात भय सताएगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार मध्‍यम है। सफेद वस्‍तु काली मंदिर में अर्पित करना शुभ होगा।

धनु- आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। आय के मार्ग का जरूर विश्‍लेषण कर लें। कोई समस्‍या न हो। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर- कोर्ट में हार का सामना करना पड़ सकता है या जीत में भी किंतु-परंतु के साथ जीत होगी। राजनीतिक गलियारों में थोड़ा मुश्किल समय दिख रहा है। व्‍यापार में कोई नई शुरुआत न करें। प्रेम और संतान की स्थिति सही चलती रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-जोखिम से उबर चुके हैं लेकिन मान-प्रतिष्‍ठा के लिए यह सही समय नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी नरम-गरम है। व्‍यापार सही चलेगा। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। यात्रा में ध्‍यान देने की जरूरत है। वाहन तेज न चलाएं। मां काली की अराधना करें। सफेद वस्‍तु अर्पित करें। शुभ होगा।

Exit mobile version