Religion: इस बार महाकुंभ में शामिल होने देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस बीच, साध्वी की वेशभूषा में दिखी हर्षा रिछारिया ने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा है. वे कभी एंकर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थीं, मगर अब वे आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ चली हैं. वे महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरी की शिष्या हैं और अभी साधना के पथ पर हैं. सिर्फ़ वही और भी ऐसी हसीनाएँ हैं जिन्होंने ग्लैमर जगत को अलविदा कह दिया है और अब संन्यास का जीवन जी रही हैं. सभी ने एक ही वजह संन्यास का जीवन चुना और वो है मन की शांति।
ममता कुलकर्णी
ये एक ऐसी अभिनेत्री थी जो अचानक ग्लैमर की दुनिया छोड़कर साध्वी बन गई थीं. उन्होंने करीब 12 साल गुमनाम की तरह जिंदगी गुज़ारी ।उन्होंने कहा था कि उन्हें अध्यात्म में बहुत शांति मिली वो 90 के दौर की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस थी जिन्होंने दर्जनों फिल्मों में यादगार रोल निभाए थे. लोग उन्हें ‘करण अर्जुन’, ‘नसीब’ जैसी फिल्मों की वजह से याद करते हैं.
इशिका तनेजा
इशिका तनेजा मॉडलिंग की दुनिया का चर्चित नाम हैं. उन्होंने ‘हद’, ‘इंदु सरकार’ जैसी सीरीज और फिल्मों में भी यादगार रोल निभाए हैं. इतना ही नहीं, वे उन 100 सफल महिलाओं की सूची में शामिल हैं, जो राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं. मगर अब वे पूरी तरह चकाचौंध की दुनिया छोड़ कर पूरी तरह संन्यास के जीवन में लीन हैं.
बरखा मदान
बरखा मदान ने अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और अजय देवगन के साथ ‘भूत’ जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय को टक्कर दी थी लेकिन इस अदाकारा का साल 2012 में सांसरिक दुनिया से मन उचट गया था. उन्हें जीवन में शांति चाहिए थी. उन्होंने बौध धर्म अपनाकर संन्यास का जीवन चुना. वे बौध भिक्षुणी हैं, जो हिमालय की तलहटी में बने बौद्ध मठों में जीवन गुजार रही हैं.:
अनघा भोसले
ये अभिनेत्री बहुत कम उम्र में ही भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हुई थीं. उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया था कि वे अब धार्मिक राह में हैं. वे ऐसी जगह काम नहीं करना चाहतीं, जहां प्रतिस्पर्धा आपकी सेहत पर बुरा असर डालती है और हर पल आपकी मान्यताओं को ठेस पहुंचती है.