Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अधिक मास 2023:19 साल बाद बनेगा साल 2023 में दुर्लभ संयोग, इन बातों...

अधिक मास 2023:19 साल बाद बनेगा साल 2023 में दुर्लभ संयोग, इन बातों का रखें ख्याल

Hindu Calendar 2023: बस कुछ दिन और फिर नया साल 2023 आ जाइएगा। नया साल कई मामलों में खास रहने वाला है. अन्‍य सालों की तरह साल 2023 भी देश-दुनिया की कई अहम घटनाओं का सामना करवाएगा। अगर ज्‍योतिष की नजर से देखे तो ये साल बहुत ही ख़ास होने वाला है क्‍योंकि 2023 में एक दुर्लभ संयोग बनेगा। और ऐसा मौका 19 साल बाद साल 2023 में आएगा, जब अधिक मास पड़ने के कारण सावन का महीना 2 महीने का होगा न कि एक का.

सावन का महीना 2 महीने का होगा

साल 2023 में अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक रहेगा.बता दे कि अधिक मास भगवान विष्‍णु को समर्पित होता है और इस महीने में श्रीहरि की भक्ति-आराधना की जाती है लेकिन अधिक मास के श्रावण मास के साथ लगने के कारण ये शिव भक्‍तों के लिए भी विशेष रहेगा. इस तरह इस बार भगवान शिव की कृपा पाने के लिए दो महीने का समय मिलेगा.

एक और महीना जुड़ जाता है

सूर्य वर्ष की बात करे तो सूर्य वर्ष 365 दिन 6 घंटे का है. और वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का है. तो सूर्य और चंद्र वर्ष के बीच 11 दिन का अंतर है. इस अंतर को दूर करने के लिए हर 3 साल में एक महीना अधिक पड़ता है. हिंदू कैलेंडर में एक और महीना जुड़ जाता है. इस महीने को अधिक मास, पुरुषोत्तम और मलमास कहते हैं.

इन बातों का ख्‍याल रखे अधिक मास में

अधिक मास में शादी-विवाह नहीं किए जाते हैं. क्योकि इस महीने में विवाह करना अशुभ मना जाता है.

अधिक मास में नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. वरना धन की हानि होती है और कामों में सफलता नहीं मिलती है. साथ ही निवेश करने से भी बचना चाहिए.

Exit mobile version