Basant Panchami 2023: हर साल बसंत पंचमी का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 26 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है. आपको बता दें कि बसंत पंचमी के दिन कई विशेष योग भी बन रहे हैं. बसंत पंचमी का दिन ब्रज के लिए और भी खास होता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा के अलावा राधा-कृष्ण की भी पूजा की जाती है.
जिसके बाद ब्रज में होली का त्योहार भी शुरू हो जाता है. बांके बिहारी सहित ब्रज के सभी मंदिरों में फूल और गुलाल उड़ाए जाते हैं. इसके बाद यह प्रक्रिया अगले 40 दिनों तक चलती है. ज्योतिष के अनुसार 25 जनवरी 2023 दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से बंसत पंचमी की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन कई सालों बाद इस बार शुभ अवसर बना है. बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त होता है. इसलिए ये दिन शादी-विवाह, मुंडन और गृहप्रवेश जैसे शुभ कार्यों के लिए भी अत्यंत शुभ होता है.
इस साल बसंत पंचमी पर बन रहे विशेष योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल बसंत पंचमी पर कुछ खास योग बन रहा है. बसंत पंचमी के दिन चार विशेष योग बन रहे हैं. बसंत पंचमी पर 26 जनवरी के दिन शिव योग के बाद सिद्ध योग की शुरूआत हो जाएगी. फिर शाम 06 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग व राशि योग रहेगा. बसंत पंचमी यानी 26 जनवरी को सुबह 7:32 बजे से 12:34 बजे तक का समय स्कूलों, पंडालों और घरों में वाणी और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के लिए शुभ रहेगा.
बसंत पंचमी पर खरीदनी चाहिए ये चीजें
बसंत पंचमी का दिन जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए भी शुभ होता है. इस दिन आप घर, दुकान, फ्लैट और प्लॉट आदि किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीद सकते हैं. संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए भी बसंत पंचमी का दिन अनुकूल रहेगा. इस दिन कोई भी नया व्यवसाय या व्यवसाय शुरू करने का सबसे अच्छा समय होगा. इसके साथ ही बसंत पंचमी के दिन घर में मां सरस्वती की पूजा करें इससे सब कुछ अच्छा हो जाता है और मां सरस्वती की कृपा से कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – Maa Saraswati Plant: बसंत पंचमी के दिन इस पौधे को लगाने से चमक जाती है किस्मत, बढ़ती हैं पढ़ाई में एकाग्रता