Chhath Puja पर इन खास मैसेज से अपनों को दें छठ महापर्व की शुभकामनाएं, जीत लोगे सबका दिल

Chhath Puja पर अगर आप भी अपने अपनों को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां कुछ मैसेज दिए गए हैं जिनसे आप उन्हें पर्व की बधाई भेज सकते हैं।

Happy Chhath Puja 2024 Wishes Quotes in Hindi, Bhojpuri:  छठ पूजा का पावन पर्व पूरे उत्तर भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना का पर्व है, जिसमें व्रती उपवास रखते हैं और संध्या तथा उषा के समय जलाशयों में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस पर्व में लोग अपने मित्रों, परिजनों और प्रियजनों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भेजते हैं। अगर आप भी अपने अपनों को खास अंदाज में छठ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां कुछ चुनिंदा मैसेज दिए गए हैं जिनसे आप उन्हें पर्व की बधाई भेज सकते हैं।

Chhath Puja की शुभकामनाएं मैसेज

1. सूर्य देव की कृपा से आपके घर में हो उजाला, छठी मैया लाए खुशियों का भंडार, छठ पूजा की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

2. छठी मईया के आशीर्वाद से आपका जीवन हो खुशहाल, हर कठिनाई हो जाए दूर, आपको और आपके परिवार को छठ पर्व की ढेरों शुभकामनाएं।

3. जीवन में सदा रहे सुख-समृद्धि का वास, छठी मैया की कृपा से बने हर काम, छठ पूजा की शुभकामनाएं।

4. छठ के महापर्व पर हर कोई पाए सुख, समृद्धि और शांति का वरदान। आपको और आपके परिवार को छठ पूजा की ढेरों बधाई।

5. छठी मैया और सूर्य देव की कृपा से आपके जीवन में खुशहाली आए और हर कार्य में सफलता प्राप्त हो। छठ पर्व की मंगल कामनाएं।

6. सूरज की रोशनी और छठी मैया का आशीर्वाद आपके जीवन को सदा रोशन रखे। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. नदियों के किनारे हो पूजा का स्थान, सूर्य की आभा से रोशन हो आपका जहान, आपको और आपके परिवार को छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।

8.  छठ का पर्व लाए आपके जीवन में अपार खुशियाँ, छठी मैया के आशीर्वाद से सभी कार्य सफल हों।

9. छठ पूजा का यह महापर्व आपके घर-आंगन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। छठ पूजा की बहुत-बहुत बधाई।

10. छठी मैया की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य का आगमन हो। छठ पूजा की शुभकामनाएं।

इन खास संदेशों के जरिए आप अपने प्रियजनों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें इस पवित्र पर्व की महत्ता का अहसास दिला सकते हैं। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए इन संदेशों को शेयर कर आप उन्हें पर्व की बधाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें; Virat Kohli Birthday special: विराट कोहली का जनमदिन आज, जानें कोहली से किंग कोहली बनने तक का सफर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. news1india.in इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता है. यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें.

Exit mobile version