लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद से 160 किमी की हिंदू एकता पदयात्रा का शंखनाद कर दिया। धीरेंद्र शास्त्री इस दौरान गांव-गांव, शहर-शहर जाएंगे और :हम एक हैं तो सेफ हैं’ के साथ हिन्दू एकता की बात जन-जन तक पहुंचाएंगे। उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में उनके भक्त पहुंचे। रथ पर हनुमान जी को बैठाया और कारवां चल पड़ा। इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब ये नहीं चलेगा। वह 13 बच्चे पैदा करें और हम दो। अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून आता और हमारा विवाह हो जाता है तो हम भी चार संतानों के पिता बनेंगे।
बंद हो जाएगा हिंदुओं पर अत्याचार
बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाने वाली यात्रा का नेतृत्व कर रहे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है। धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा में आई भीड़ को लेकर कहा, ‘ये बजरंगवली के भक्तों की भक्ति का यह उबाल है, यह हिंदुओं की जागृति का उबाल है। हमें बजरंगबली की कृपा पर भरोसा है। आज हमें हिंदुओं पर भी भरोसा बढ़ रहा है। जब एक आवाज में हिंदू एक दिन धर्म विरोधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे तो उसी दिन इस देश में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बंद हो जाएगा।
कल को यहां भी दावा ठोंक देंगे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। 2005 तक वक्फ के पास कुछ सौ एकड़ ही जमीन थी, लेकिन आज साढ़े आठ लाख एकड़ जमीन है। संसद पर तो दावा ठोक ही रहे हैं। कल को यहां भी दावा ठोंक देंगे। उन्होंने आगे कहा, इस यात्रा में शामिल हुए कई लोगों की बेटियों को लव जिहाद के नाम पर ले गए, वो सब हमारे पास रोते हुए आते हैं। इसलिए हमनें हिंदुओं को एक करने का प्रण ठान लिया। वह सिर तन से जुदा का नारा लगाते हैं और मौका मिलने पर सिर को तन से अलग भी कर रहे हैं। पर अब ऐसा नहीं होगा। हर मुकाबले के लिए हिन्दू तैयार है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म किसी का विरोध नहीं करता पर जो हमें छेड़ेगा उसे हम अब छोड़ेंगे नहीं।
हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और उनकी बढ़ रही है। यह चिंता का विषय है। इसी चक्कर में तो हम शादी कर रहे हैं। हम जल्द शादी कर रहे है तुम टेंशन ना लो। अगर हमारी शादी से पहले सरकार जनसंख्य नियंत्रण कानून बिल लेकर आती है तो हम दो ही संतानों के पिता बनेंगे। पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम चार संतानों के पिता बनेंगे। उन्होंने हिन्दू समाज से कहा कि वह 13 बच्चे पैदा कर रहे हैं और आप दो। अब ऐसा नहीं होगा। आपको भी अब चार बच्चे पैदा करने होंगे। तभी संतुलन बना रहेगा।
‘जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा में आई भीड़ नहीं है, हमारे परिवार के सदस्य हैं। यह मेला तो बागेश्वर धाम पर रोज लगता है। शनिवार और मंगलवार को आओगे तो कहोगे बड़ा पागलपन है। यहां इतने तो भूत ही वाले मिलेंगे। जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे। इसलिए तो प्रण लिया है कि हिन्दुओं को एक करेंगे। जाति-पाति को मिटाना है यही हमनें प्रण ठाना है। ’जाति-पाति और भेदभाव को जड़ से मिटाना है।
ये पदयात्रा 29 नवंबर तक चलेगी
धीरेंद्र शास्त्री की ’हिंदू एकता’ आगाज 21 नवंबर से शुरू हो गया। ये पदयात्रा 29 नवंबर तक चलेगी। इन 9 दिनों में वह बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए वो ये पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त भी चलेंगे। इस दौरान वह रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में संत भी शामिल हैं। महिलाएं, युवतियां और युवक भी धीरेंद्र शास्त्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।