Dussehra 2024 : देश के कई शहरों में रावण दहन अपने खास अंदाज में मनाया जाता है, जैसे- मैसूर, कुल्लू, और बस्तर. दिल्ली भी विजयादशमी पर्व को पूरे जोश के साथ मनाती है. इस साल, दिल्ली की श्री रामलीला सोसाइटी ने दावा किया है कि उन्होंने देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया है, जिसका दहन द्वारका के सेक्टर 10 में किया जाएगा.
211 फीट ऊंचा रावण
यह विशाल रावण का पुतला 211 फीट ऊंचा है, और इसे बनाने में लगभग 4 महीने का समय लगा है. श्री रामलीला सोसाइटी का कहना है कि समाज में बढ़ते पापों और बुराइयों के प्रतीक के रूप में उन्होंने इस विशालकाय रावण का निर्माण किया है। रावण दहन का यह भव्य आयोजन 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे के दिन होगा, और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है।
रामलीला की थीम
इस साल की रामलीला की सजावट और कार्यक्रमों की थीम अयोध्या के पुराने राम मंदिर से प्रेरित है, जो अब ध्वस्त हो चुका है. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोत ने बताया कि रामलीला के मुख्य प्रवेश द्वार दक्षिण भारतीय मंदिरों की शैली में बनाए गए हैं, जिन्हें ‘गोपुरम’ कहा जाता है. इस आयोजन को और भव्य बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर से 400 से अधिक कलाकारों के ऑडिशन लिए गए थे।
यह भी पढ़े : Bahraich का लंगड़ा भेड़िया फंसा चंगुल में, ग्रामीणों को मिली राहत
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Dussehra 2024 समारोह के दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ 200 स्वयंसेवक और 100 से अधिक सिविल अधिकारी कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।