Ganesh Chaturthi पर ला रहे हैं बप्पा को घर, तो शुभ मुहूर्त में ही करें स्थापना, खुशियों से भर जाएगी झोली

Ganesh Chaturthi 2024: इस साल गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार 7 सितंबर को मनाया जाएगा. तो आइए जानते हैं इस दिन कौन से शुभ योग बनने जा रहे हैं और स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या होगा.

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi : हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है, जब घर-घर में गणपति भगवान की स्थापना की जाती है.

गणेश उत्सव

इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है. इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. यह त्यौहार गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi ) के 10 दिनों की शुरुआत का भी प्रतीक है, जिसे गणपति भक्त बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.

अगर आप भी गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखें. जब भी आप भगवान की प्रतिमा घर लाएं, तो ध्यान रखें कि भगवान गणेश की सूंड बाईं ओर झुकी हुई हो. ऐसी प्रतिमा को बहुत शुभ माना जाता है.

बैठी हुई प्रतिमा ही लें

प्रतिमा लेते समय, कोशिश करें कि भगवान गणेश की बैठी हुई प्रतिमा ही लें, इससे घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है.

ये भी पढ़े:  बुलडोज़र के लिए दिमाग की जरुरत… योगी का अखिलेश को करारा जवाब

कब है शुभ मुहूर्त

भगवान गणेश की स्थापना सही मुहूर्त में ही करनी चाहिए. इस बार गणेश स्थापना के लिए शुभ समय 7 सितंबर को सुबह 11 बजकर 2 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गणेश जी की स्थापना और पूजा की जा सकती है.

अगर आप सही मुहूर्त में गणेश जी की पूजा करते हैं, तो यह आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाने में मददगार हो सकता है.

Exit mobile version