Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया! जन्माष्टमी पर अपनों को इस तरह दें बधाई संदेश

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया! जन्माष्टमी पर अपनों को इस तरह दें बधाई संदेश

Krishna janmashtami wishes and quotes: हिंदू धर्म में कन्हैया के जन्मोत्सव पर अलग ही धूम देखने को मिलती है. माना जाता है कि श्रीकृष्ण का जन्म मानवता के लिए किसी वरदान से कम नहीं. मान्यताओं के अनुसार, क्रूर कंस के अत्याचार जब सीमा पार करने लगे, तो वापस से धर्म की स्थापना के लिए भगवाव विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण पृथ्वी पर जन्म लिया. कृष्ण ने कंस का वध किया और पृथ्वी पर फिर से धर्म की स्थापना की. बताया जाता है कि कान्हा का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था. सदियों से इसी तिथि पर जन्माष्टमी मनाई जाती है. वहीं मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा करने से भगवान की कृपा बरसती है और निसंतानों को कान्हा जैसे सुंदर, प्यारे और ज्ञानी संतान की प्राप्ति होती है। जन्माष्टमी के दिन पर लोग एक दूसरों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजते हैं।

आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को कृष्ण जन्माष्टमी के आकर्षक बधाई संदेश भेज सकते हैं।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Wish You Happy Janmashtami 2022 

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!!

कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!
Happy Krishna Janmashtami 2022

माखन का कटोरा , मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधे की उम्मीद , कन्हैया को प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!
Happy Krishna Janmashtami 2022

राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जन्‍माष्टमी का दिन खास।
Happy Krishna Janmashtami 2022

Exit mobile version