Harsingar ke Phool खुशबू के साथ-साथ भाग्य बदलने वाला फूल, क्या है इसके चमत्कारी उपाय

हरसिंगार का फूल ना केवल पूजा में खास माना जाता है, बल्कि इससे जुड़े उपाय विवाह, धन और नौकरी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मददगार माने जाते हैं।

Spiritual Remedies, Vastu and Astrology

Harsingar ke Phool ke Upay:रात में खिलने वाला यह खूबसूरत फूल, न सिर्फ सुगंध से भर देता है वातावरण, बल्कि जीवन की कई परेशानियों का हल भी माना जाता है। जानिए इससे जुड़े आसान और लाभकारी उपाय। हरसिंगार जिसे पारिजात भी कहा जाता है, एक ऐसा फूल है जो रात में खिलता है और सुबह होते-होते खुद-ब-खुद जमीन पर गिर जाता है। इसकी भीनी-भीनी खुशबू से वातावरण महक उठता है। जितना यह फूल सुंदर है, उतने ही अद्भुत माने जाते हैं इससे जुड़े धार्मिक और ज्योतिषीय उपाय।

धार्मिक मान्यता क्या कहती है?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, हरसिंगार का जन्म समुद्र मंथन के समय हुआ था और इसे देवताओं के राजा इंद्र ने स्वर्ग में लगाया था। ऐसा माना जाता है कि जब यह फूल धरती पर आया, तब से यह सुख-समृद्धि का प्रतीक बन गया। यह भी विश्वास किया जाता है कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और उस घर में दरिद्रता नहीं आती।

क्यों खास होते हैं इसके टूटे हुए फूल?

ज्यादातर फूल अगर जमीन पर गिर जाएं तो पूजा में नहीं चढ़ाए जाते, लेकिन हरसिंगार इसके अपवाद हैं। इसके गिरे हुए फूलों को ही पूजा में प्रयोग किया जाता है, जो इसे और भी विशेष बना देता है।

विवाह में रुकावट हो तो करें ये उपाय

अगर किसी युवक या युवती के विवाह में रुकावट आ रही हो, तो मंगलवार के दिन नारंगी कपड़े में हरसिंगार के कुछ फूल और हल्दी की गांठ बांधकर मां गौरी के सामने मंदिर में रख दें। माना जाता है कि इससे जल्दी विवाह के योग बनने लगते हैं।

आर्थिक तंगी में मिलेगा आराम

पैसों से जुड़ी समस्याएं अगर लंबे समय से बनी हुई हैं तो हरसिंगार की जड़ का छोटा-सा टुकड़ा लें और उसे अपने घर में पैसों वाली जगह या तिजोरी में रख दें। इससे धीरे-धीरे आर्थिक हालात सुधरते हैं।

नौकरी में तरक्की के लिए अपनाएं ये तरीका

अगर बहुत कोशिशों के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो हरसिंगार के फूलों को लाल कपड़े में लपेटकर मां लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें। खासकर मंगलवार के दिन यह उपाय करना शुभ माना जाता है। यह धार्मिक मान्यताओं पर आधारित उपाय हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल परंपरागत मान्यताओं और सामान्य जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। News 1 India किसी भी अंधविश्वास के खिलाफ है और यहां दी गई बातों की पुष्टि नहीं करता। कृपया किसी उपाय को आज़माने से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। धर्म के जानकारों की सलाह ले

Exit mobile version