Holika Dahan: होली का त्योहार हिंदू धर्म में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो जाती हैं। हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाता है, और इस बार यह शुभ दिन 13 मार्च, गुरुवार को है। तंत्र शास्त्र के अनुसार, होली की रात नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ज्यादा होता है, लेकिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि और धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती। खासतौर पर नारियल से जुड़े कुछ उपाय करने से पैसों की तंगी खत्म होती है, रोग और दोष दूर होते हैं, और सौभाग्य बढ़ता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास उपाय।
बीमारी और बुरी ऊर्जा से छुटकारा
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहा है या किसी बुरी शक्ति का असर महसूस कर रहा है, तो होलिका दहन की रात एक पानी वाला नारियल लें। इसे उस व्यक्ति के ऊपर से सात या 21 बार घड़ी की सुई की दिशा में घुमा लें। इसके बाद इस नारियल को जलती हुई होलिका की आग में डाल दें और सात बार उसकी परिक्रमा करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और रोग-दोष से राहत मिलेगी।
धन की बरकत और मां लक्ष्मी की कृपा
अगर पैसों की तंगी से परेशान हैं और घर में बरकत नहीं हो रही, तो होलिका दहन के दिन एक नारियल लें, उसे ऊपर से हल्का फोड़ें और उसमें घी व मिश्री भर दें। इसके बाद इसे परिवार के सभी सदस्यों के सिर से घुमाकर होलिका की आग में डाल दें। फिर 11 बार होलिका की परिक्रमा करें और मां लक्ष्मी से धन-समृद्धि की प्रार्थना करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी, जिससे धन की कमी दूर होगी और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
नौकरी और बिजनेस में सफलता पाने का उपाय
अगर काम बार-बार बिगड़ रहे हैं या व्यापार में नुकसान हो रहा है, तो होली की रात एक सूखा नारियल लें, उसमें अलसी का तेल और थोड़ा सा गुड़ डालें। इसके बाद इस नारियल को जलती हुई होलिका में अर्पित कर दें। इस उपाय से राहु दोष का असर कम होगा, रुके हुए काम बनने लगेंगे और व्यापार या नौकरी में सफलता मिलने के योग बनेंगे।
घर की परेशानियां और बाधाएं दूर करने का तरीका
अगर परिवार में बार-बार कोई न कोई परेशानी आ रही है या बुरी नजर लग रही है, तो होलिका दहन की रात घर के जितने सदस्य हैं, उतने सूखे नारियल लेकर आग में डाल दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी और बुरी शक्तियों का असर खत्म होगा। साथ ही, अगर आप नारियल के साथ कपूर भी होलिका की अग्नि में डालते हैं, तो इसका प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाएगा, जिससे सभी तरह की बाधाएं दूर हो जाएंगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. news1india इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता है. यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें.