Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
डांडिया नाइट में दिखना है ग्लैमरस तो इस तरह से करें मेकअप औरों से दिखेंगे बेहद खूबसूरत

Navratri 2022: डांडिया नाइट में दिखना है ग्लैमरस तो इस तरह से करें मेकअप, औरों से दिखेंगे बेहद खूबसूरत

Navratri 2022: 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू होने वाली है. इस समय घर का वातावरण बहुत सकारात्मक होता है. हर तरफ सिर्फ पूजा पाठ का ही महौल होता है. एक चीज के बिना नवरात्री अधूरी है और वो है गरबा और डांडिया नाइट. जिसमें लोग खूब मस्ती करते हैं. नाचते गाते हैं. इस दौरान लोग ट्रेडिशनल कपड़ों में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. हर कोई अपने तरीके से मां को श्रद्धा अर्पित करते हैं. गुजरात का डांडिया और गरबा विश्व प्रसिद्ध है. इस साल 26 सितंबर से पहला नवरात्र शुरू हो रहे हैं. आईए जानते हैं इसका धार्मिक महत्व (Spiritual Significance) क्या है. गुजरात के अलावा भी कई शहरों में यह खेला जाता है. वहीं ऐसे में हम आपको आज यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप डांडिया और गरबा नाइट पर सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं.

गरबा और डांड‍िया का धार्मिक महत्व (Garba And Dandiya Spiritual significance)

गरबा और डांडिया दोनों ही तरह के नृत्य मां दुर्गा से जुड़े हुए हैं. गरबा नृत्य मां दुर्गा की प्रतिमा या उनके ल‍िए जलाई गई ज्योत के आसपास क‍िया जाता है.ये नृत्य मां के गर्भ में जीवन का प्रदर्शन करने वाली लौ का प्रतीक है.साथ ही गरबा नृत्य के दौरान बना गोला जीवन चक्र को दर्शाता है.वहीं डांडिया नृत्य के जरिए मां दुर्गा और मह‍िषासुर के बीच हुए युद्ध को दर्शाया जाता है. नृत्य में डांड‍िया की रंगीन छड़ी को मां दुर्गा की तलवार के तौर पर भी देखा जाता है.इसलिए इसको तलवार नृत्य या डांस ऑफ स्वॉर्ड भी कहा जाता है.

नवरात्रि के नौ दिन ही डांडिया करते हैं. नौ दिन मतलब मां के नौ दिन की उपासना को कहते हैं. नौ दिन की ज्योत जगती है और नौ दिन का उपवास होता है. हर साल गरबा सर्कल का केंद्र बिंदु त्योहार की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए प्रत्येक समुदाय की ओर से बनाया गया छोटा देवी मंदिर होता है. मंदिर में एक गार्बो,एक मिट्टी का बर्तन होता है,जिसमें एक सुपारी, नारियल और चांदी का सिक्का रखा जाता है।

हर रात लोग देवी के नौ रूपों में से एक की पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. नौ रातों को भी तीन भागों में बांटा गया है.पहला भाग देवी दुर्गा के लिए है.वह देवी जिसने महिषासुर राक्षस का अंत किया. दूसरा भाग है समृद्धि की देवी लक्ष्मी के लिए और तीसरा ज्ञान और कला की देवी सरस्वती के लिए हैं.पूजा के बाद संगीत शुरू होता है. गुजरात में हर घर और गली में मां दुर्गा के आगे डांडिया किया जाता है, दीप जलाकर मां को प्रसन्न करने का प्रयास होता है.

डांडिया नाइट पर कैसे हो तैयार

आइए जानते हैं कि आप किस आउटफिट पर कौन से इयररिंग्स(Earrings Design) को कैरी कर सकती हैं.

ड्रॉप इयररिंग्स काफी आसान से मिल जाएंगे

यह इयररिंग्स काफी ट्रेंड में है. आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. इस इयररिंग्स को आप आसानी से 100 से 150 रुपए तक में खरीद सकते हैं. यदि आपको हैवी इयररिंग्स से प्रॉब्लम है तो आप इस इयररिंग्स के ऑप्शन को ऑप्ट कर सकती हैं. इस बार आप डांडिया नाइट को इस लाइट वेट इयररिंग्स के साथ एन्जवॉय कर सकती हैं.

हर आउटफिट पर जचेगा झुमका

झुमके को आप ऑनलाइन या फिर मार्केंट से भी जाकर खरीद सकते हैं. यह आपको 50 से 100 रुपए तक में आराम से मिल जाएंगे. झुमके की यह खासियत है कि आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. चाहे वो सूट हो या फिर साड़ी या फिर लहंगा. ट्रेडिशनल ड्रेस पर झुमके काफी जचते हैं. इसलिए आप अपनी आउटफिट से मैचिंग इयररिंग्स को चुने और डांडिया नाइट में बिलकुल अलग दिखें.

गाउन के लिए बेस्ट है स्टोन इयररिंग्स

अगर आप इस बार डांडिया नाइट में गाउन कैरी कर रही हैं तो आप इस पर स्टोन इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं. आप इयररिंग्स को गाउन के वर्क के अनुसार चुन सकती हैं.

Exit mobile version