निर्मली। इंडो नेपाल के सीमावर्ती बाजारों में लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर डगमारा पंचायत भवन के परिसर में और कुनौली बाजार में शुक्रवार को छठ पर्व को लेकर लगी विशेष हाट में खरना के सामग्री और छठ पर्व के सामग्री खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी और इस पर्व के हाट में आस्था के महापर्व छठ पूजा में प्रसाद के लिये बड़े पैमाने पर लोग फलों की खरीददारी कर रहे थे। इसको लेकर स्थानीय फल बाजार मे खासकर अनेक किस्मों के केले की बिक्री शुरू हो गयी है।
केला की एक दर्जन दुकानें खुली है
सीमावर्ती क्षेत्र के कुनौली बाजार मे केला की एक दर्जन दुकानें खुली है। इस साल केला की दरो मे भारी उछाल देख जा रहा है। मालभोग केला 300 से 250 रुपये, चिनिया केला 200 से 175 रुपये, सिंगापुरी केला 190 से 220 रुपये तथा धौस केला 125 से 175 रुपये प्रति घौड़ की दर से बिक रहा है।नारियल 50 रुपये प्रति पीस,सेव 100 रुपये किलो,संतरा 90 रुपये किलो,अनानास 35 रुपये प्रति पीस,सिंगार 80 रुपये किलो , छठ पूजा के लिये बांस के पथिया, सूप,कोनीया, मिट्टी का हाथी, दीप-धूपदानी सहित अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी की जा रही है।
इन सामानों की दरों मे भी काफी उछाल देखा जा रहा है
इस साल इन सामानों की दरों मे भी काफी उछाल देखा जा रहा है। छोटा पथिया 200 रुपये, मिट्टी का हाथी 25 से 35 रुपये, चौमुखी दीप 5 रुपये तो वहीं धूपदानी 10 रुपये प्रति पीस की दर से बिक्री हो रहा है।इस साल छठ व्रत को लेकर व्रती के परिवारों में अन्य साल के अपेक्षा उत्साह बहुत ज्यादा हैं।