Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गणेश चथुर्ति को गलती से देख लिया हैं चाँद तो पाप या कलंक से बचने के लिए...

गणेश चथुर्ति को गलती से देख लिया हैं चाँद तो पाप या कलंक से बचने के लिए मनाए चौठचंद्र का पर्व

ये इंडिया है यहाँ अलग अलग तरह की मान्यताए होती हैं। हमारे देश में काफी सालों से कुछ मान्यताएं चली आ रही है और आज भी उनका पालन हो रहा है. आपने भी ऐसी कई मान्यताओं को माना होगा जैसे बायीं आँख फड़के तो कुछ अशुभ होने वाला है. अंत्येष्टि से आकर नहाने की प्रथा. कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते है तो कुछ इसे सचाई। हमारे बड़े बुजर्ग भी हमे बात बात पर टोकते है. और अगर हमारे बड़े कुछ कह रहे है तो सही ही होगा।आज हम ऐसी ही एक धार्मिक मान्यता की बात करेंगे जिसके अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि यानी गणेश चतुर्थी को चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए।यानि गणेश चतुर्थी के दिन चाँद को नहीं देखना चाहिए। यदि भूल से गणेश चतुर्थी के दिन आपने चांद का दर्शन कर लिया तो आप के ऊपर झूठा कलंक लगने की मान्यता भी है। और आप पर पाप भी लगता हैं, साथ ही झूठे आरोप बीच में पड़ सकते हैं।

श्राप निष्फल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस कलंक से बचने के लिए दूसरे की छत पर पांच पत्थर फेंकने चाहिए। आप लोगो को ये थोड़ा फनी जरूर लगा होगा पर यह पुराणी मान्यता है।पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार भगवान गणेश जी अपनी पसंदीदा मिठाई खा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे चंद्र देव भगवान गणेश के पेट और हाथी के सूंड जैसे मुख देख कर हंसने लगे और अपनी सुंदरता पर घमंड करने लगे। फिर क्या भई हमारे गणेश जी इस उपहास से नाराज होकर चंद्रदेव को उनके स्वरूप होने और सभी कलाएं नष्ट होने का श्राप दे देते है। साथ में यह भी कहा कि जो भी तुम्हारे दर्शन करेगा उसे कलंकित होना पड़ेगा। तब चंद्रदेव अपनी गलती का एहसास करते हुए भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने लगे साथ ही अपनी भूल की क्षमा याचना करने लगे।चंद्र देव की पूजा और तब से भगवान गणेश प्रसन्न हो गए और उन्हें वरदान मांगने के लिए कहा। तब चंद्रदेव ने श्राप निष्फल होने का वरदान मांगा।

चांद के पूजा के साथ मेरी पूजा

भगवान गणेश ने श्राप वापस ना लिया बल्कि उसे सीमित कर दिया था और कहा था कि चंद्र दर्शन से कलंकित होने का श्राप सिर्फ इस चतुर्थी के दिन ही मान्य होने का वरदान दिया। यह घटना जिस दिन घटित हुई थी इस दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी। बेशक आप लोग इसे अंधविश्वास कहे या कुछ और पर धार्मिक पुराणों में यही लिखा हुआ है। अगर आपने भी गणेश चतुर्थी के दिन चाँद देख लिया है तो इसके लिए गणेश जी ने कहा, “जो आज की तिथि में चांद के पूजा के साथ मेरी पूजा करेगा, उसको कलंक नहीं लगेगा।

चौठचंद्र का पर्व

इसके लिए आपको मिथिलांचल का महत्वपूर्ण चौठचंद्र का पर्व मानना पड़ेगा। इस दिन पूजा करनी होगी। ये पर्व इस बार छह सितंबर को मनाया जाएगा। इसे चौरचन भी कहा जाता है। मिथिला समाज के लोग चंद्रदेव की उपासना करेंगे और महिलाएं विविध व्यंजनों के साथ भगवान की आराधना करेंगी। मौके पर समाज और परिवार के लोग अपने हाथों में फल लेकर निष्कलंक जीवन की कामना करेंगे। आचार्य पंडित प्रणब मिश्रा ने सोमवार को बताया कि छह सितंबर को सूर्यास्त 6.20 बजे के बाद चंद्रोदय शुरू हो जाएगा। चंद्रोदय में 7:50 बजे तक चौठचंद्र व्रत का अत्यंत हितकारी मुहूर्त है।हमारा देश भारत की संस्कृति और रीती रिवाज ही हमे दूसरे देशो से अलग और ख़ास दिखाते है।

ये भी देखिये:- फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत, 18 वेबसाइट पर लगाई रोक, अब नहीं देख पाओगे ऑनलाइन

Exit mobile version