Kedarnath Heli Service Booking Full केदारनाथ यात्रा को लेकर हर साल की तरह इस बार भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। खासकर हेली सेवा को लेकर यात्रियों में जबरदस्त क्रेज है। मंगलवार को जैसे ही टिकट बुकिंग शुरू हुई, महज पांच घंटे में 31 मई तक के सभी टिकट बुक हो गए। पहले दिन 23,150 श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के टिकट बुक करवाए।
इस बार हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को सौंपा गया है। बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट पर भारी लोड देखने को मिला और थोड़ी ही देर में मई महीने की सारी बुकिंग फुल हो गई।
बढ़ रही है भीड़, बढ़ रहा है फ्रॉड का खतरा
टिकट बुकिंग की इतनी तेज़ी से वजह से अब साइबर ठगी का खतरा भी बढ़ गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए चार सदस्यीय टीम बना दी है, जिसकी निगरानी सीओ साइबर अंकुश मिश्रा कर रहे हैं।
सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि टिकट बुकिंग सिर्फ और सिर्फ www.heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट से ही की जाए। अगर कोई किसी अन्य साइट या लिंक से टिकट बुक कराता है, तो वह फर्जी हो सकता है।
कैसे हो रही है टिकट बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग के लिए रोज़ाना 800 यात्रियों को टिकट मिल सकते हैं।
एक आईडी पर अधिकतम 6 टिकट और ग्रुप यात्रा में 12 टिकट तक बुक किए जा सकते हैं।
बुकिंग का स्लॉट इस बार एक महीने के लिए खोला गया था।
इन कंपनियों के जरिए चलेगी हेली सेवा
इस बार हेली सेवा का संचालन 9 एविएशन कंपनियों के ज़रिए किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं।
पवन हंस
आर्यन
थंबी
ट्रांस भारत
ग्लोबल विक्ट्रा
हिमालयन हेली
केस्ट्रल
एरो एयरक्राफ्ट
इन सभी कंपनियों की उड़ानें यात्रियों को सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी जैसे हेलीपैड से केदारनाथ तक पहुंचाएंगी।
धोखाधड़ी से कैसे बचें
टिकट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक करें।
अनजान लिंक या व्हाट्सएप फॉरवर्ड से बचें।
किसी भी अनजान व्यक्ति को OTP या आईडी शेयर न करें।
फर्जी वेबसाइट से बुकिंग कराने पर पैसे तो जाएंगे ही, साथ ही यात्रा भी नहीं हो पाएगी।