नवरात्रि का 8वां दिन मां गौरा को समर्पित
आज नवरात्रि का आंठवा दिन मां गौरा को समर्पित होता है। कुछ लोग अष्टमी के रूप में कन्या पूजन करते है, तो कुछ नवमी के दिन कन्या पूजन कर नवरात्रि का परायण करेंगे आज के दिन कन्याओं को घर में आमंत्रित कर भोजन कराने से मां भगवती अति प्रसन्न होती है, और सभी भक्तों के कष्ट और दुखों हर कर दूर कर देती है।
मां गौरा की पूजा
नवरात्रि के 8वें दिन मां गौरा को समर्पित होता है कुछ लोग आज के दिन ही छोटी कन्याओं के लिए भोजन तैयार कर नवरात्रि का परायण करेंगे कहा जाता है कि इस दिन मां गौरा को भोग में नारियल और चीनी की मिठाई बनाकर चढाने से मां अति प्रसन्न होती है। साथ ही भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। घर धन-संपदा से भर देती हैं मां गौरा। बता दें मां गौरा को सफेद रंग अती प्रीय है
मां गौरा का जप मंत्र
इस दिन मां गौरा के इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहीए इस मंत्र का उच्चारण कुछ इस तरह है। सर्वमङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते मात्र 21 बार इस मंत्र का जाप करने से ये मंत्र आपको लाभ देगा साथ ही बता दें की मां गौरा के वस्त्र सफेद रंग के होने के कारण इन्हें श्वेताम्बरधरा नाम से भी जाना जाता है।