Mangalwar upay: मंगलवार के दिन इस उपाय को करने से सभी बाधाएं होंगी दूर, भक्तों को मिलेगा मनोवांछित फल

आज मंगलवार है महावीर का वार है आप सभी ने इसे अक्सर किसी ना किसी के मुह से कहते सुना होगा वहीं आज ही  के दिन  नर अवतार प्रभु श्री राम जी के अन्नय भक्त हनुमान जी का वार है। इस दिन भक्त और साधक हनुमान जी के मंदिर जाकर तरह-तरह से पूजा उपासना कर भगवान को प्रसन्न किया करते है। अगर आप भी किसी समस्या या फिर परेशानी से गुजर रहे है, तो इन उपाय को अपना कर अपनी सभी परेशानियों को दूर कर सकते है।

हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों को बल, बुद्धि और विद्दा की प्राप्ती होती है। संकटमोचन महाबली हनुमान संकटों को हरने के लिए जाने जाते है। अपने भक्तों को किसी भी तरह के संकट से हनुमान जी राहत दिलाते है। कहा जाता है कि शनी जी के प्रकोप से राहत के लिए हनुमान जी की पूजा फलदाई होती है।

बता दें हनुमान जी की पूजा करने से शनि की बाधा भी दूर हो जाती है। अगर आप भी शनी दृष्टी से काफी परेशान है तो इन उपाय को कर परेशानियों से निजात पा सकेंगे। यदी आप शनी जी के प्रकोप से परेशना है तो मंगलवार के दिन ही हनुमान मंदिर जाकर प्रभु श्री राम जी के नाम का जाप करें ये तो जग नीहित है की  यदी आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते है, तो प्रभु श्री राम नाम के जाप से हनुमान जी अति प्रसन्न होते है। ऐसा करने से साधको को भगवान मनोवांछित फल देते है। साथ ही भक्तों पर आई विपत्ती, परेशानी को दूर कर लेते है।

अगर करियर से लेकर किसी समस्या से गुजरना पड़ रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर आप सभी एक दीप जला कर उनकी पूजा कर सकते है। दीपक जलाकर साधक सुंदर कांड का पाठ कर सकता है। साथ ही 11 मंगलवार ऐसा करने से भक्त को मनोवांछित फल की प्राप्ती हो सकती है।

भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे अगर आपको भूतों का डर या फिर किसी नकारात्मक उर्जा का डर सता रहा है, तो इसके लिए हनुमान चालिसा का पाठ मंगलवार को करने से व्यक्ति भयमुक्त हो सकता है।

Disclaimer: इस लेख का सबंध पाठक के लिए जाग्रुक्ता और केवल जानाकारी देना है। इस लेख से संबंधित जानकारी को News1india का किसी भी रूप से लेना देना या फिर दावा और जिम्मेदारी नहीं। अतः पाठकों से विनम्र निवेदन है कि वह एक बार इस क्षेत्र में निपुण व्यक्ति की सलाह जरूर लें

Exit mobile version