New Year 2026 Temple Darshan:साल 2026 का पहला दिन पूरे देश में आस्था, श्रद्धा और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया। नए साल पर पार्टी और जश्न की जगह बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिरों का रुख किया। सुबह से ही प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। परिवार के साथ आए लोगों ने भगवान के दर्शन किए और नए साल में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
दिल्ली से लेकर मुंबई, उज्जैन और वाराणसी तक हर शहर में मंदिरों के बाहर भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। चारों ओर जयकारों और घंटियों की आवाज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
दिल्ली के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
राजधानी दिल्ली में झंडेवालान मंदिर और कालकाजी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। झंडेवालान मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोग धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कालकाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने देवी के चरणों में माथा टेककर नए साल की मंगल कामनाएं कीं।
इसके अलावा लोधी रोड स्थित साई बाबा मंदिर में सुबह की आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बाबा से आशीर्वाद लिया।
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष इंतजाम
मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में नए साल के पहले दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गणपति बप्पा के दर्शन के लिए लोग देर रात से ही कतार में खड़े हो गए थे। भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए।
सुबह की पहली आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की।
उज्जैन में महाकालेश्वर की भव्य भस्म आरती
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की सुबह भस्म आरती का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। हजारों भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की थीं।
वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने घंटों लाइन में लगकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। गंगा घाटों पर भी विशेष आरती हुई, जहां लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं और आध्यात्मिक माहौल में साल 2026 का स्वागत किया।
