बीते दिनों बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान के बाद काफी हंगामा हो रहा है..यही नहीं ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता जा रहा है..हाल ही में राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड के बारे में सभी भांति परिचित है..जहां नूपुर शर्मा के लिए पोस्ट करने पर टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई.. हालांकि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है..
लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए..पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है.. कोर्ट ने शर्मा के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए उन्हें देश से माफी मांगने को कहा है…वहीं नूपुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि उन्होंने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है… इससे ही देशभर में अशांति फैल गई है..
दरअसल कुछ समय पहले भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा ने ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था..उन्होंने मांग की है कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जितने भी केस दर्ज हैं, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए…दरअसल नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली, कोलकाता, बिहार से लेकर पुणे तक कई मामले दर्ज हैं..
याचिका में नूपुर ने कहा था कि उन्हें लगातार अलग-अलग राज्यों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं…कोर्ट की फटकार के बाद नूपुर शर्मा की तरफ से पेश हुए वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि नूपुर अपने बयान पर माफी मांग चुकी हैं और उन्होंने इसे वापस भी ले लिया है.. इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए..