Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण पर रखें इन बातों का ख्याल, बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट, जानें भारत में कब और किन शहरों में रहेगा इसका असर

Surya Grahan 2022: साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण आज 25 अक्टूबर को लगेगा. इस साल दीपावली के अगले ही दिन सूर्य ग्रहण लगेगा. आमतौर पर गोवर्धन पूजा का पर्व दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है. लेकिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के कारण दिवाली के अगले दिन 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा मनाई जाएगी. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. ग्रहण काल ​​में शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है.

भारत में सूर्य ग्रहण की क्या है टाइमिंग

जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट आइसलैंड में शुरू होगा. जो शाम 06 बजकर 32 मिनट पर अरब सागर में समाप्त होगी. भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 09 बजे खत्म होगा. यह सूर्य ग्रहण भोममासी अमावस्या पर लग रहा है.

किन राज्यों में दिखेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण यूरोप, नॉर्थ ईस्ट अफ्रीका और वेस्ट एशिया में दिखेगा। भारत में सूर्य ग्रहण को नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, कोलकाता और मथुरा में देखा जा सकेगा. जबकि भारत में सूर्य ग्रहण शाम 4 बजे के बाद दिखाई देगा. इसी क्रम को ध्यान में रखते हुए गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर और भैया दूज 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों रखें खास ध्यान

इसे भी पढ़ें –

Surya Grahan 2022: साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण आज, जानिए सूतक काल और भारत में इसकी टाइमिंग

Exit mobile version