आख़िर क्यों लगाते हैं लोग घोड़ों की ये दौड़ती तस्वीर और क्यों होती उनकी संख्या 7,आइये जाने

वास्तु शास्त्र में सभी दिशाओं का अपना एक अलग महत्व होता है. आपने बहुत से लोगों को घर में भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगी देखा होगा ऐसा इसीलिए क्यों के वास्तु के अनुसार दौड़ते हुए सात घोड़ो की तस्वीर को लगाना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु में दौड़ते घोड़ो को प्रगति और शक्ति का कारक माना जाता है और शास्त्रों में सात की संख्या को शुभ माना जाता है.

Vastu Shastra

Vastu Shastra: जब भी हम घर बनवाते है तो हर चीज़ का बहुत ध्यान रखते हैं और उसे वास्तु के हिसाब से डिजाइन करवाता है. क्यों के अपने अक्सर सुना होगा के वास्तु शास्त्र के अनुसार बने घरों में सदा सुख शांति का वास होता है और वहाँ नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।आइए जानते हैं वास्तु के हिसाब से ये तस्वीर घर की किस दिशा में लगाई जानी चाहिए.व्यापार स्थल और घरों में भी ये तस्वीर लगाना शुभ रहता है इससे आपके व्यापार में तरक्की होती है और घर में ख़ुशहाली आती है।लेकिन साथ साथ इसको लगाने कि लिये कुछ नियम निर्धारित है उनको उसी के अनुसार लगाये। आइये जानते है कि इस तस्वीर को घर और ऑफिस कहाँ और किस दिशा में लगाना शुभ है।

ऑफिस में लगाने के नियम

अगर आप अपने ऑफिस में ये सात घोड़ो (Vastu Shastra) की तस्वीर को लगाना चाहते हैं तो इसको केबिन में लगाया जाना चाहिए. इस तस्वीर को इस तरह से लगाएं कि घोड़े अंदर की तरफ़ आते हुए हो. इससे बिजनेस में प्रगति होती है और पैसों की कमी नहीं होती.वास्तु के हिसाब से कार्यस्थल में दौड़ते हुए घोड़ो की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. इससे कार्यप्रणाली पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. और काम करने की क्षमता में तेजी आती है.

यह भी पढ़े: Tulsi Vivah : आखिर इस मंदिर में भक्त क्यों मनाते हैं तुलसी विवाह का पर्व

घर में लगाने के नियम

घर पर घोड़ो की तस्वीर लगाते समय हमको कुछ बातों को ले के सतर्क होना चाहिए जैसे ये घोड़े आक्रोशित न हो बल्कि प्रसन्नचित मुद्रा में हों. साथ ही इस बात का ख्याल भी रखें कि घोड़ो की यह तस्वीर कहीं से भी टूटी हुई ना हो. कभी भी अकेले घोड़े की तस्वीर न लगाएं. अकेले घोड़े की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा आती है.

वास्तु में इसका महत्व

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार यह माना जाता है कि दक्षिण दिशा की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से जीवन में जल्दी ही पैसो की परेशानी का अंत हो जाता है और व्यक्ति जल्दी जल्दी अमीर बनने लगता है। और घर हो या ऑफिस हर जगह सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

Exit mobile version