Vastu Shastra: चाहते हैं दिन की शुरुआत अच्छी, सुबह भूलकर भी न देखें ये चीजें

Vastu Shastra: ऐसा कहा जाता है के इंसान की अगर सुबह खराब हो तो उसका पूरा दिन खराब हो जाता है. इसलिए वास्तु में इसका भी एक इलाज है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठने के बाद कुछ चीजों को ना देखने से आपका दिन शुभ हो सकता है।

Vaastu Shastra : वो कहा जाता है कि अगर आप के दिन की शुरुआत अच्छी हो तो आपका पूरा दिन अच्छा बीतता है। इसीलिए हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो। ऐसे में वे सुबह उठते ही भगवान का नाम लेते हैं। हालांकि कुछ ऐसी चीजे भी है, जिसे सुबह देखने से परहेज करना चाहिए। ये आपके दिन को खराब कर सकती है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जो सुबह उठकर नहीं करनी चाहिए।

परछाई न देखें

सुबह बंद घड़ी न देखें

वैसे तो वास्तू में बंद घड़ी हमेशा ही अशुभ मानी जाती है, लेकिन सुहब उठने के साथ ही अगर आपकी नजर में आती है तो और ज्यादा अशुभ होती है. इसलिए कोशिश करें के घर में जो भी घड़ियां है वो बंद न हो और अगर कोई ऐसी घड़ी है तो उसे कही और रख दें जहां नजर न पड़े.

सुबह शीशा देखने से बचें

वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही व्यक्ति को आईना नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. सुबह उठते ही आईना देखते हैं, तो रात भर की निगेटिव एनर्जी खींच लेते हैं. ऐसा करने से दिभर आपके विचारों में भी निगेटिविटी बनी रहती है. इसका असर पूरे दिन के कामों में देखने को मिल सकता है.

सुबह गंदे बर्तन न देखें

अक्सर देखा गया है कि कई घरों में ये नियम बनाया जाता है कि रात को किचन साफ करके ही सोना है. इसके पीछे भी बड़ा कारण है. गंदे किचन से नकारात्मकता बढ़ती है और अगर रात में किचन ऐसे ही रह गया तो सुबह से गंदे बर्तन देखते ही नकारात्मकता आ जाएगी. माना जाता है सुहब से गंदे बर्तन देखना पूरे दिन के लिए अच्छा नहीं होता

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए है। News1India किसी भी जानकारी की पुष्टी नहीं करता है। इनको इस्तेमाल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

Exit mobile version