Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देने वाली जया किशोरी की सिक्योरिटी को लेकर क्यों मची है इतनी हाय तौबा

बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देने वाली जया किशोरी की सिक्योरिटी को लेकर क्यों मची है इतनी हाय तौबा

जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं। जो अपनी मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी प्रसिद्ध हैं। लोग इन्हें किशोरी जी के नाम से जानते हैं। इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इनका जन्म 13 जुलाई साल 1995 में हुआ माना जाता है। गूगल पर इनके भजनों समेत इनकी उम्र, मैरिड लाइफ, हसबैंड इत्यादि के बारे में खूब सर्च किया जाता है।

साध्वी जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं। इन्होंने बिरला सेकंडरी हाईस्कूल से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। जया किशोरी बीकॉम में ग्रेजुएट हैं। जया किशोरीगौण ब्राह्मण परिवार में जन्मी हैं। इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, माता का नाम सोनिया शर्मा और बहन का नाम चेतना शर्मा है। जानकारी अनुसार जया किशोरी ने अभी विवाह नहीं किया है। लेकिन मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया है कि वे सामान्य युवती की तरह ही हैं। शादी भी करेंगी, लेकिन उसमें अभी समय है। जया किशोरी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वे सामान्य युवती की तरह ही हैं। शादी भी करेंगी, लेकिन उसमें अभी समय है। जया किशोरी के पिता भी उनकी शादी करने की बात कई साक्षात्कार में कह चुके हैं

जया किशोरी 7 वर्ष की उम्र में भजनों से ठाकुर जी को रिझाने लग गई थीं। इन्होंने कोलकाता में बसंत महोत्सव के दौरान संत्संग में गाना गाया था। सिर्फ 9 साल की उम्र में ही जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था। फिर 10 साल की उम्र में इन्होंने अकेले ही सुंदरकांड गाया। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इन्होंने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है। जया किशोरी ‘नानी बाई का मायरा, नरसी का भात’ कार्यक्रम करती हैं। इन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गुरु गोविंदराम मिश्र ने राधा नाम दिया। साथ ही श्रीकृष्ण के प्रति इनके प्रेम को देखते हुए इन्होंने ही ‘किशोरीजी’ की उपाधि जया को आशीर्वाद के रूप में दी।

कहा जाता है कि जया कथाओं से आने वाली दान की राशि को नारायण सेवा ट्रस्ट, उदयपुर राजस्थान को दान करती हैं। इस दान से विकलांगों की मदद की जाती है। नारायण सेवा गरीब बच्चों के लिए स्कूल और खाने पीने का ध्यान भी रखता है।

जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन (Jaya Kishori Famous Bhajan):

– मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
– माँ बाप को मत भूलना
– लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
– राधिका गौरि से
– अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
– आज हरी आये विदुर घर
– गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
– जगत के रंग क्या देखू
– कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदला

9 लाख 50 हजार रुपए फीस लेती हैं जया किशोरी

जया किशोरी अपने एक कार्यक्रम के लिए काफी भारी फीस वसूलती है. उनकी एक कार्यक्रम की फीस 9 लाख 50 हजार रुपए बताई जाती है. जया किशोरी के कार्यक्रमों और इवेंट की जानकारी और जिम्मेदारी उनके पिता की ही रहती है. जया किशोरी खूबसूरत होने के साथ ही काफी ज्ञानी भी है. उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की अच्छी- अच्छी एक्ट्रेसेस फेल हैं.

जया किशोरी कब करेंगी शादी?

जया किशोरी के सामने अक्सर एक सवाल आ ही जाता है वो है इनकी शादी से जुड़ा। तो आपको बता दें कि जया किशोरी शादीशुदा नहीं हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वो शादी नहीं करेंगी। एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया कि वो खुद को साध्वी या संत नहीं मानती हैं। वो एक आम इंसान की तरह अपने को मानती हैं। इसलिए वे एक आम लड़की की तरह शादी भी करेंगी। लेकिन उनका ये भी कहना है कि वो ताउम्र भक्ति के मार्ग को नहीं छोड़ेंगी। समय आने पर वो विवाह जरूर करेंगी।

जया किशोरी ने शादी को लेकर रखी है ये शर्त:

संस्कार टीवी को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि अगर मेरी शादी कोलकाता में होती है तो ये उनके लिए सबसे उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो जब चाहे अपने घर पर आकर खाना का सकती हैं। आगे वो कहती हैं कि अगर उनकी शादी कहीं ओर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि जहां उनकी शादी हो वहीं उनके माता-पिता भी आस-पास शिफ्ट हो जाएं। क्योंकि वो अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हैं।

शादी से क्यों घबराती हैं जया किशोरी?

शादी के सवाल को लेकर जया किशोरी एक इंटरव्यू के दौरान काफी इमोशनल भी हो गई थीं। mypencildotcom मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी कहती हैं कि वो बहुत डरी हुई हैं इस बात को सोचकर कि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना ही पड़ेगा। शादी करके किसी दूसरे के घर जाना पड़ेगा। भावुक होते हुए वो आगे कहती हैं कि वो अपने माता पिता के बिना अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं।

जया किशोरी जी के बॉडीगार्ड जिसके आगे मोदी की सिक्योरिटी भी फेल है

मोदी की सिक्योरिटी तो आप ने देखी होगी, पर आपको क्या यह पता है, जितनी मोदी की सिक्योरिटी है, उससे भी ज्यादा सिक्योरिटी जया किशोरी के साथ दिखाई देती हैं। उन्के बॉडीगार्ड हर वक्त उन्के साथ दिखाई देते हैं।

Exit mobile version