Republic Day 2022: नागपुर के RSS मुख्यालय से लेकर ओडिशा के राजभवन तक देशभर में फहराया गया तिरंगा

Republic Day 2022: देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस मौके पर देश में जगह-जगह देश के लिये अपना जीवन आहुत करने वालों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर देश की राजनीतिक पार्टियों के मुखिया अपने अपने दफ्तरों में ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय झंडे को सलाम कर रहे हैं।

इसी क्रम में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के मुखिया जेपी नड्डा ने आज दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय झंडे को फहराते हुए उसको सलामी दी है. इससे पहले बीजेपी चीफ नड्डा ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, “मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज के दिन इस दिवस को मनाते हुए यह आवश्यक होता है कि उन महानायकों और वीर सपूतों को याद करें, जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने के लिए लगाया था।

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और सीएम नवीन पटनायक ने भी गणतंत्र दिवस पर भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए उसको सलामी दी है. महाराष्ट्र में आरएसएस मुख्यालय नागपुर में महानगर संघचालक राजेश लोया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी आज तिरुवनंतपुरम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया हुए तिरंगे को सलामी दी है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी आज पटना स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में सभी नागरिक और संस्थान पूरे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं. लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीर जवानों ने 15000 फीट की ऊंचाई पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. दूसरी ओऱ उत्तराखंड के कुमाओं क्षेत्र में भी आईटीबीपी के जवानों ने 12000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया और तिरंगा फहराया है।

Exit mobile version