21 साल के भतीजे संग सेक्शुअल रिलेशन के आरोप में, 50 साल के लिए जेल जा सकते हैं, Ricky Martin !

नई दिल्ली: दुनियाभर में अपने गानों के लिए जाने जाने वाले पॉप स्टार रिकी मार्टिन (Ricky Martin) के सितारें इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। रिकी बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

उनका इस तरह से चर्चा में आने का कारण हैं उनका 21 साल का भतीजा डेनिस याडील सांचेज (Dennis Yadiel Sanchez) रिकी मार्टिन पर उन्हीं के भतीजे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, कि वो उनके साथ ‘सेक्शुअल और रोमांटिक’ रिलेशनशिप में रहे हैं।

डेनिस के मुताबिक उनका रिश्ता रिकी के साथ महीनों तक चला था। इन बातों पर  अब पॉप स्टार का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने इन सारी बातों को झूठा और घिनौना बताया है। रिकी ने कहा है कि ‘वह अपने 21 साल के भतीजे के साथ कभी भी किसी तरह के सेक्शुअल या रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं थे।’

इसी को लेकर रिकी मार्टिन के वकील ने कहा है, ‘कि रिकी मार्टिन कभी भी अपने भतीजे के साथ किसी तरह के सेक्शुअल या रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं थे। यह बिल्कुल बेबुनियाद और घिनौने आरोप हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जब जज तथ्यों की जांच करेंगे तो जल्द ही इस केस को खारिज कर दिया जाएगा।’

आपको बता दें, इस पूरे मामले की सुनवाई 21 जुलाई को प्यूर्तो रिको के एक कोर्ट में होगी। अगर इसमें पॉप स्टार दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें 50 साल की जेल हो सकती है !

Exit mobile version