सुपरहिट कन्नड फिल्म Kantara का बनने जा रहा है सीक्वल Rishab Shetty ने की घोषणा

नई दिल्ली: सफलता के झंडे गाड़ चुकी कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की यह फिल्म कई पैमानों पर सफल साबित हुई है।

कांतारा से जुड़ी एक विशेष बात आपको बता दें, य़े फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई गई थी। इसे पैन-इंडिया बनाने के लिए कोई विचार नहीं था, लेकिन इसकी जबरदस्त कामयाबी और दर्सेशकों से मिले रिस्पॉन्स के चलते बाद में निर्माताओं ने हिंदी के साथ-साथ इसे और भी कई भाषाओं में डब किया।

फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हौ कि इसको देखने वाले सभी दर्शकों ने इसका पार्ट 2 तक बनाने के लिए कहा है। Kantara से जुड़ी अपडेट को लेकर Kantara अब बताया जा रहा है कि कांतारा 2 बनाने का प्लान चल रहा है।


निर्माताओं ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह सीक्वल नहीं होगा, बल्कि यह पौराणिक कथाओं की उत्पत्ति का पता लगाने वाला एक प्रीक्वल होगा।

आपको बता दें, महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म  ने 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Exit mobile version