Team India:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन,ऋषभ पंत की वापसी किसको नहीं मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। ऋषभ पंत की वापसी हुई, लेकिन मोहम्मद शमी और सरफराज खान को मौका नहीं मिला। शुभमन गिल टीम के नए कप्तान होंगे।

Rishabh Pant returns as India announce squad for South Africa Test series

India South Africa Test Series:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम में सबसे बड़ी खबर है ऋषभ पंत की वापसी। लंबे समय से चोटिल चल रहे पंत अब पूरी तरह फिट होकर फिर मैदान में उतरने को तैयार हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम से बाहर थे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी पहला मुकाबला कोलकाता में और दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं, टीम चयन में एक चौंकाने वाला फैसला लिया गया है , तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है।

शमी को नहीं मिली जगह

शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। दो मैचों में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे। बावजूद इसके चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। माना जा रहा है कि चयन समिति प्रमुख अजित अगरकर के साथ उनके हालिया विवाद का असर इस फैसले पर पड़ा हो सकता है।

वहीं, युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान को भी मौका नहीं दिया गया है। टीम में स्पिन गेंदबाजी के लिए रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

इंडिया ए टीम का भी ऐलान

चयन समिति ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली राजकोट वनडे सीरीज़ के लिए इंडिया ए टीम का भी ऐलान किया है।

इंडिया ए की वनडे टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सूथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

Exit mobile version