Food Poisoning: ऑनलाइन ऑर्डर खाना बन रहा फूड -पॉइजनिंग की वजह, 20 साल की लड़की कि हुई मौत

आजकल जब बाहर से खाना खाने का मन होता है तो हम बिना देर किए जोमैटो-स्विगी से आर्डर कर लेते है पर अब ऑडर करने से भी डर लगेगा, क्योंकि अब ये आपकी जान भी ले सकता है। बता दें कि केरल में एक 20 साल की लड़की की मौत की वजह बना ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना। उसने पास ही के रेस्टोरेंट से ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया बिरयानी मंगवाई, जिसे खीाकर उसे फूड-पॉइजनिंग हो गई। हफ्तेभर इलाज के बाद लड़की की मौत हो गई। आज जरुरत की खबर में जानेंगे कि बिना सोचे-समझें बाहर का खाना खाने से क्या नुकसान होगा, कैसे पता करें कि फूड-पॉइजनिंग हो गई है और इससे निपटने के उपाय क्या हैं….

फूड-पॉइजनिंग के लक्षण क्या होते हैं?

अगर बाहर से खाना मंगवा रहे हैं या बाहर खाने जा रहे हैं तो क्या सावधानी बरतनी चाहिए? वैसे तो बाहर का खाना नुकसानदेह हमेशा ही है। इसके बावजूद अगर आप बाहर से खाना मंगवा रहे हैं या बाहर खाने जा रहे हैं तो यह सावधानियां रखें…

Exit mobile version