Road Safety World Series: India Legends और South Africa Legends के बीच आज होगी टक्कर, सचिन की टोली में ये खिलाड़ी होंगे शामिल…

 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज(Road Safety World Series) के दूसरे सीजन का आगाज कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज शाम से शुरू हो रहा है। पहला क्रिकेट मैच इंडिया लीजेंड्स(India Legends) और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स(South africa legends) के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में कुल सात मैच होने हैं। मैच शुरू होने से पहले ही बेंची गई ऑनलाइन टिकट को रद्द कर दिया गया।

आयोजकों की तरफ से ‘बुक माई शो’ को टिकट वेंडिंग पार्टनर बनाया गया था। बुकिंग के तौर पर सिर्फ कंपनी को दो से तीन लाख रुपये ही दिए गए। शुक्रवार को जब कंपनी प्रबंधन ने बाकी रकम की बात की तो आयोजकों की तरफ से कोई ठीक जवाब नहीं मिला। इस पर कंपनी ने देररात में ही मैच को लेकर बेची गई सारी ऑनलाइन टिकट को रद्द कर दिया। ग्राहकों के पैसे लौटा दिए गए। इसको लेकर आयोजक और कंपनी प्रबंधन से विवाद भी हुआ तो यह निर्णय लिया गया कि अब सारी टिकट ऑफलाइन बेची जाएगी।

पांच स्थानों पर लगेंगे टिकट काउंटर

आयोजकों की ओर से यह कहा गया है कि शानिवार को होने वाले मैच को लेकर स्टेडियम के गेट नम्बर 10सी पर टिकट काउंटर लगाया जाएगा। जिन दर्शकों का पैसा वापस हो गया। उन्हें टिकट दिए जाएंगे। जिनके पैसे वापस नहीं हुए है, उन्हें दूसरा टिकट दिया जाएगा। शनिवार से ऑफलाइन टिकट बिकना शुरू हो जाएंगे। 11 से 15 सितंबर तक के मैचों की टिकट शहर में पांच काउंटर लगाकर बेचे जाएंगे। मॉल रोड, मोतीझील और साउथ सिटी समेत जिले में पांच जगह काउंटर लगाकर टिकट को बेचा जाएगा।

मिस-मैनेजमेंट के कगार पर सीरीज

सीरीज के कनवीनर अनस बकई से शुक्रवार को बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। रोड सेफ्टी टूर्नामेंट लापरवाही की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है। अचानक सीरीज के आयोजकों ने फिर से एक नई सेशन लिस्ट भेजी गई है, जिसमें बांग्लादेश टीम का नाम जोड़ दिया गया। इसके बाद दोपहर बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान पहुंचे। जो सिर्फ 45 में ही होटल के लिए वापस रवाना हो गए।

शहर में होने वाले मैचों में हो रही मिस-मैनेजमेंट के चलते कई खामियां सामने आ रही हैं। शुक्रवार सुबह 9 से 12 बजे होने वाली नेट प्रैक्टिस नहीं हो सकी। श्रीलंका टीम को प्रैक्टिस करनी थी। मौसम का मिजाज 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने के कारण प्रैक्टिस शाम तक स्थगित कर दी गई। ग्रीन पार्क हॉस्टल के खिलाड़ियों ने यूसुफ पठान को नेट पर प्रैक्टिस कराई। संन्यास के बाद सुरेश रैना भी इस सीरीज में खेलते हुए देखे जाएंगे। शुक्रवार को उन्होंने नेट प्रैक्टिस की। शुक्रवार को ही जोंटी रोड्स भी अपनी टीम के साथ कानपुर पहुंचे।

बॉलीवुड नाइट में कार्तिक और श्रद्धा करेंगे परफॉर्म

सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज(Road Safety World Series) की बॉलीवुड नाइट के लिए नोरा फतेही(Nora fatehi) की जगह पर मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) या सनी लियोन(Sunny Leone) आ सकती हैं। दरअसल, नोरा इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी हैं। आयोजकों के अनुसार, कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan) और श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) का आना और परफॉर्म करना पक्का हो चुका है।

विजिटर्स गैलरी देख भावुक हुए सचिन

टूर्नामेंट से एक दिन पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ग्रीन पार्क में बनी विजिटर्स गैलरी देखने पहुंचे। यहां लीजेंड्स खिलाड़ियों की यादों को संभाल कर रखा गया है। सचिन जब गैलरी देखने पहुंचे थे तब उनके साथ भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे। गैलरी में अपनी पुरानी तस्वीरों, न्यूज कटिंग्स को देखकर सचिन भावुक हो गए थे। सचिन ने कहा, ऐसी खुशियां यहीं देखने को मिलेगी दोबारा।

रोड सेफ्टी लीजेंड्स की टीम-

इंडिया लीजेंड्स – सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स – जोंटी रोड्स (कप्तान), अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूजर, हेनरी डेविड, जैक्स रुडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतिनी, मोर्ने वान विक, टी शबालाला, वर्नोंन फिलेंडर और जांडर डी ब्रूइन।

Exit mobile version