Hina khan cancer: मुश्किल दौर से गुज़र रही हिना खान का मज़बूत सहारा बने रॉकी जायसवाल, हिना ने कहा “नज़र ना लगे”

हिना खान आजकल बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं लेकिन उन्होंने इस दौरान यानी कैंसर के इलाज के बावजूद अपना काम जारी रखा और इसमें उनके परिवार, रॉकी जायसवाल और फैंस ने उनको सपोर्ट किया और उनकी ताकत बने . हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के बारे में बात की और इस दौरान थोड़ी इमोशनल भी नजर आईं.

Hina Khan Cancer

Hina Khan Cancer Update : हिना खान ने सोशल मीडिया पर पिछले साल अपने कैंसर की बात अपने फैन्स से शेयर की थी और उन्होंने ये खुलासा भी किया कि उन्हें स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है, जिसने सभी को चौंका दिया. पिछले कुछ महीनों में, वे अपनी कीमोथेरेपी की झलकियां भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और लगातार अपने फैंस के साथ हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं. साथ ही वो अपने काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं

हिना और रॉकी का ख़ास रिश्ता

हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए , जिनमें वो अपने परिवार और रॉकी के साथ वेकेशन एंजॉय करती नजर आईं. शेयर की गई फोटोज में हिना, रॉकी के कंधे पर सिर रखते हुए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, ‘सुख-दुख में…हम इसे पार कर लेंगे… हां, हम करेंगे… इंशाल्लाह’. वहीं, अगर उनके काम की बात की जाए तो वे जल्द ही ‘गृह लक्ष्मी’ वेब रिलीज में नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ेंLohri Special: आइये जानते हैं क्या होता है लोहड़ी शब्द का अर्थ और क्यों मनाया जाता है ये पर्व

इमोशनल हुई एक्ट्रेस

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन, इसके साथ ही मुझे लगता है कि आपके परिवार और करीबियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है’. इस दौरान वो इमोशनल भी हुईं. उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘मुझे ताकत मिलती है उन लोगों से- मेरे साथी रॉकी, मेरी मां, मेरा भाई, मेरे कजन और रॉकी के परिवार से. मेरे चारों ओर बहुत प्यार है. अल्हमदुलिल्लाह, नजर ना लगे. वही प्यार मुझे बनाए रखता है. इसने मुझे यहां तक पहुंचने में बहुत मदद की है. मैं आपको नहीं बता सकती कि मेरे फैंस की शुभकामनाओं ने मेरे लिए कितनी जरूरी है’.

Exit mobile version