Russia-Ukraine War: यूक्रेन से चल रहे युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दिया ये बड़ा बयान

मास्को। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अब सबसे बड़ी खबर आ रही है। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक सवाल के जवाब में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। उनके इस बयान के बाद अब यूक्रेन सहित दुनिया भर के देशों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि इस समय यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर हैं।

मीडिया से बात करते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि यह युद्ध कूटनीतिक प्रयासों से खत्म होना चाहिए। यूक्रेन युद्ध ही नहीं बाकी के सभी हिंसक टकराव भी बातचीत के जरिये खत्म होने चाहिए। यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। वहां पर जितनी जल्दी शांति स्थापित होगी अच्छा रहेगा।
तो वहीं पुतिन ने अमेरिका के पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पुराना करार देते हुए कहा कि रूसी सेना उससे निपटने में सक्षम है। यह सिस्टम रूस के एस-300 सिस्टम जितना सक्षम नहीं है। रूस के पास एस-400 और उसका भी उन्नत संस्करण है।

बाइडन-जेलेंस्की कर चुके हैं युद्ध समाप्त करने की अपील

अमेरिका यात्रा पर निकले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर युद्ध समाप्त करने की अपील की। बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य मदद जारी रखेगा। इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डालर की नई सैन्य सहायता का ऐलान किया था।

Exit mobile version