लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस-प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए गैंगस्टर शाहिद उर्फ पूजा किन्नर पर शिकंजा कसा है। डीएम के आदेश पर पूजा किन्नर की करीब 2.74 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से जब्त कर लिया है। आरोपित के खिलाफ कुतुबशेर थाने में गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, लूटपाट आदि मामले दर्ज है। इस एक्शन को लेकर अफसरों का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति है, बल्कि अपराधियों के लिए एक चेतावनी भी है।
जनकपुरी थानाक्षेत्र में जनक नगर निवासी शाहिद उर्फ पूजा किन्नर ने अवैध रूप से संपत्ति को अर्जित किया था, जबकि कुतुबशेर से गैंगस्टर भी घोषित किया जा चुका है। बुधवार को एसपी सिटी व्योम बिंदल, सदर तहसीलदार जसवेंद्र, सीओ प्रथम मुनीश चंद्र और शहर कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह ने टीम के साथ आरोपित की 11 संपत्तियों को कुर्क किया है। पुलिस के अनुसार संपत्ति का सर्किल रेट करीब 68.85 लाख रुपये है, जबकि बाजार में कीमत करीब 2.74 करोड़ रुपये है। कोलागढ़ स्थित खसरा नंबर 769 में आठ प्लाट, वर्धमान कालोनी में खसरा नंबर 1139 में एक प्लाट समेत दो स्कूटी को कुर्क किया गया है।
जनक नगर थानाक्षेत्र के इंद्रा बस्ती निवासी शाहिद उर्फ पूजा और उसके सदस्य सिविल लाइन थानाक्षेत्र के चिल्लनपुर निवासी सनीम, आरिफ, ताहिर, आरती उर्फ समीर है। शाहिद उर्फ पूजा किन्नर पर अवैध शस्त्र, धोखाधड़ी, लूटपाट, हत्या का प्रयास आदि आपराधिक मामले दर्ज है। पूजा किन्नर एक गैंगस्टर है, लंबे समय से सहारनपुर में सक्रिय। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि शाहिद उर्फ पूजा किन्नर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला पहले से दर्ज था। इसकी विवेचना थाना कुतुबशेर से की जा रही थी। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित की है। प्रशासनिक आदेश के तहत पूजा किन्नर के प्लॉटों और स्कूटी को कुर्क कर लिया गया।
करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाली पूजा किन्नर इलाके में अपने प्रभाव और डर के लिए जानी जाती थी। अब पुलिस ने साफ कर दिया कि न केवल जेल और चार्जशीट, बल्कि संपत्ति जब्ती की भी कार्रवाई होगी। पुलिस ने इस दौरान ढोल के साथ इलाके में घोषणा कराई और बोर्ड लगाकर संपत्ति के जब्त होने की जानकारी सार्वजनिक की। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि हम अपराधियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनके लिए सहारनपुर अब सुरक्षित नहीं है। उनका समय सीमित है। भविष्य में ऐसे सभी माफिया और गैंगस्टरों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई शुरुआत है।