Sakinaka Rape Murder Case: दिंडोशी कोर्ट ने साकीनाका रेप और हत्या मामले में आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

Sakinaka Rape Murder Case: मुंबई में दिंडोशी कोर्ट ने साकीनाका रेप और मर्डर के मामले में मोहन चौहान को मौत की सजा सुनाई है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे गंभीर मामला बताया है।

कोर्ट ने कहा कि- ‘ऐसे मामलों में दोषी को कड़ी सजा देना जरूरी है। इससे पहले 30 मई को कोर्ट ने इस मामले में 45 साल के मोहन को दोषी ठहाराया था और 1 जून (बुधवार) को सजा तय करने के मुद्दे पर बहस रखी थी। बुधवार को जब जस्टिस के सामने यह मामला आया तो, राज्य सरकार के वकील ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। कोर्ट ने वकील की मांग को सही ठहराया।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, पिछले साल सितंबर में मुंबई के साकीनाका इलाके में 30 साल की एक महिला के साथ मोहन ने रेप किया । घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल थी। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी पेशे से ड्राइवर था।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version