साक्षी महाराज विवाद में घिरे, बोले- पुलिस बचाने नहीं आ पाएगी, अपनी सुरक्षा के लिए तीर-कमान रखें

Sakshi Maharaj Hate Speech: हर वक्त विवादों में घिरे साक्षी महाराज को लेकर खबर सामने आई है. दरअसल हाल ही में उनका एक बयान सामने आया है जिसको लेकर वो सुर्ख़ियों में चल रहे है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट लिखा है।

फेसबुक (Facebook) पोस्ट पर दिया विवादित बयान

बबयान को लेकर विवाद में फसे साक्षी महाराज ने अपनी नई फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, “आपकी गली-मोहल्ले, घर पर अचानक भीड़ आ जाए तो बचने के क्या उपाय हैं आपके पास, अगर नहीं हैं तो कुछ कर लीजिए।” साक्षी महाराज ने अपने फेसबुक पोस्ट में विशेष वर्ग को चिन्हित करते हुए अपने घर में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और ओरिजिनल तीर कमान रखने की नसीहत दी।

बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में पुलिस को कायर बताते हुए आगे लिखा, “जब भीड़ आपके घरों में आएगी तो पुलिस खुद किसी दड़बे में छिप जाएगी। जब लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आएगी। जांच कमेटी में आकर मामला कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। ऐसे मेहमानों के लिए कोल्ड ड्रिंक की एक-दो पेटी और कुछ ओरिजिनल वाले तीर कमान हर घर में होने चाहिए।”

ज्ञात हो कि ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब साक्षी महाराज ने ऐसे विवादित बयान दिए हों। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने पत्थरबाजी को पत्थर जिहाद का नाम दिया था। इससे पहले BJP सांसद ने दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी बताया था।

Exit mobile version