Bigg Boss 18: विवियन ने तोड़ी चाहत की बोतल, घर में मचा बवाल, जमकर हुआ लड़ाई झगड़ा

Bigg Boss 18: इन दिनों सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। इसी बीच विवियन डीसेना ने चाहत पांडे की बोतल तोड़ दी।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: इन दिनों सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। घर में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुए वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई। चाहत और अविनाश में भी लड़ाई देखने को मिली थी। दोनों के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ। इसी बीच विवियन डीसेना ने चाहत पांडे की बोतल तोड़ दी और कोई भी सफाई देने से इनकार कर दिया।

चाहत की बोतल तोड़ी

हाल ही के एपिसोड मे देखा गया की चुम किचन के पास जाती है, उस टाइम विवियन खाना बना रहे थे, चुम विवियन से पूछती है तुमने चाहत पांडे की बोतल क्यू तोड़ी ? इस बात पर विवियन कहते है इस टाइम ये सब मत करो, नॉमिनेशन के टाइम पर चाहत अपने आपा खो देती है। विवियन कहते हैं- तुम एक बात कहोगी तो 10 बदले में मिलेंगी।

तेरी औकात कल दिख गई : विवियन 

अविनाश बीच में आकर कहते हैं, सभी कह रहे हैं कि तुम बिना किसी वजह के ये बातें कर रही हो। जाहिल हो तुम।” इस पर चाहत जवाब देती हैं,  अपनी पर्सनैलिटी दिखा दी तुमने। तभी पीछे से विवियन चिल्लाते हैं और कहते हैं, इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। चाहत पलटकर कहती हैं, यहां आपने अपनी औकात दिखा दी। इस पर विवियन जवाब देते हैं, औकात की बात मत कर, तेरी औकात कल दिख गई।”

सलमान खान ने लगाई फटकार (Bigg Boss 18)

वहीं, वीकेंड का वार (Bigg Boss 18) में सलमान खान ने अविनाश को फटकार लगाई। दरअसल, एक टास्क के दौरान अविनाश चाहत को “गंवार” कह देते हैं। इस पर सलमान कहते हैं, “यह कैसी भाषा है? यह बदतमीजी क्यों कर रहे हो? जवाब में अविनाश कहते हैं, जो पढ़े-लिखे नहीं होते, उन्हें गंवार कहा जाता है। इस पर सलमान उनसे सवाल करते हैं, तो क्या आप पढ़े-लिखे हैं?

यह भी पढ़े : ikrant Massey: विक्रांत मेसी ने फैन्स को दिया बड़ा झटका, एक्टिंग से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Exit mobile version