‘द फैमिली मैन’ के डायरेक्टर संग दिखीं समांथा, वायरल फोटो ने बढ़ाई हलचल

‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरु संग समांथा रूथ प्रभु की वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, फैंस बोले– “क्या ये नई शुरुआत है?”

समांथा रूथ प्रभु & राज निदिमोरु: साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु और ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरु इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में समांथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह राज निदिमोरु के साथ बेहद नजदीकी पोज में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर

समांथा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। फोटो में उनकी बॉन्डिंग देखकर फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है। तस्वीर पोस्ट करने के बाद से ही #Samantha और #RajNidimoru सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

 

 

‘द फैमिली मैन 2’ से जुड़ा है दोनों का रिश्ता

समांथा ने राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. द्वारा निर्देशित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 2’ में अहम भूमिका निभाई थी। शो में उन्होंने राजी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। तब से ही समांथा और डायरेक्टर जोड़ी के बीच गहरी दोस्ती बताई जाती है।

फोटो पर फैंस के रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ दोस्ती का इशारा मान रहे हैं, जबकि कई यूजर्स का कहना है कि दोनों के बीच “कुछ स्पेशल” जरूर है। वहीं, कुछ प्रशंसक समांथा की निजी जिंदगी पर चर्चा करने के बजाय उनके काम की तारीफ कर रहे हैं।

समांथा या राज की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

हालांकि अब तक न तो समांथा और न ही राज निदिमोरु ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। माना जा रहा है कि दोनों अपने निजी रिश्तों पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करना चाहते। फिलहाल, इस वायरल तस्वीर ने इंटरनेट पर खूब हलचल मचा दी है।

Exit mobile version