सिटाडेल में Varun Dhawan के साथ अभिनय करती दिखेंगी Samantha Ruth Prabhu

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के चाहने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ प्राइम वीडियो और रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) एजीबीओ (AGBO) की ग्लोबल इवेंट सीरीज सिटाडेल (Citadel) यूनिवर्स के इंडियन इंस्टालमेंट में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी सामंथा।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CoGyvTGyWLU/?utm_source=ig_web_copy_link

अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। इस सीरीज को राज और डीके क्रिएट करेंगे। प्राइम वीडियो द्वारा शेयर फोटो में सामंथा रुथ प्रभु को ब्राउन लैदर जैकेट, सनग्लासेज और ब्लैक जींस में एजेंट की तरह देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, ”मिशन चालू है, हम सिटाडेल की इंडियन इंस्टॉलमेंट के रोल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

Photo Credit @ samantharuthprabhuoffl Instagram

सामंथा ने कहा, ”जब प्राइम वीडियो और राज एंड डीके ने इस सीरीज के लिए मुझ से संपर्क किया, तो मैंने तुरंत उनके साथ काम करने का फैसला लिया। मैंने द फैमिली मैन में इस टीम के साथ काम किया है, इसलिए यह मेरे लिए घर वापसी जैसा ही है।”

Photo Credit @ varundvn Instagram

उन्होंने आगे कहा, “सिटाडेल यूनिवर्स और दुनिया भर में प्रोडक्शंस के बीच एक-दूसरे से जुड़ी कहानी से मैं काफी प्रभावित हुई और सच कहूं तो सबसे बड़ी बात यह है कि इसके इंडियन इंस्टॉलमेंट की स्क्रिप्ट ने मुझे बेहद उत्साहित किया। मैं बेहद खुश हूं कि मुझे रूसो ब्रदर्स के कॉन्सेप्ट पर आधारित इस ब्रिलियंट यूनिवर्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मुझे इस प्रोजेक्ट के जरिए पहली बार वरुण के साथ काम करने का मौका मिला है। वे काफी जिंदादिल इंसान हैं और अपने आसपास के माहौल को हमेशा खुशनुमा बनाए रखते हैं।”

Exit mobile version