Viral Video: कौन है महक और परी संभल की बहने जिनकी ऑटो ड्राइवर से हुई कहासुनी जमकर चले लात-घूंसे

संभल की चर्चित बहनें महक और परी एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका ऑटो ड्राइवर से झगड़े का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों तरफ से थप्पड़ और लात-घूंसे चलते दिखे।

: Sambhal Sisters Fight Video

Sambhal Sisters Viral Video: संभल की मशहूर सोशल मीडिया बहनें, महक और परी, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है बीच सड़क पर ऑटो ड्राइवर से हुई उनकी कहासुनी और मारपीट। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर महक-परी और ऑटो ड्राइवर के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जोरदार हाथापाई हो गई।

बीच सड़क पर मचा बवाल

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले बहस शुरू हुई, फिर दोनों तरफ से थप्पड़ और लात-घूंसे चलने लगे। राह चलते लोग तमाशा देखते रह गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र के गगन इलाके का है। दोनों बहनें अपने गांव से ऑटो में कहीं जा रही थीं, लेकिन रास्ते के चयन को लेकर ऑटो ड्राइवर से बहस हो गई।

ऑटो ड्राइवर ने भी की हाथापाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब महक और परी ने ऑटो ड्राइवर से झगड़ा शुरू किया तो ड्राइवर ने भी पलटकर जवाब दिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को पीटने लगे। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वीडियो बन चुका था। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में ड्राइवर दोनों बहनों को गालियां देता और थप्पड़ मारता नजर आता है।

पहले भी रह चुकी हैं विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब महक और परी सुर्खियों में आई हों। कुछ महीने पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील वीडियो अपलोड किया था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था, हालांकि अदालत ने चेतावनी देकर उन्हें जमानत दे दी थी। इसके बाद से दोनों बहनें आए दिन किसी न किसी विवाद में बनी रहती हैं।

नुमाइश में भी हो चुका था झगड़ा

बीते 18 अगस्त को अमरोहा जिले के जोया कस्बे की एक नुमाइश में भी इन दोनों का झगड़ा हुआ था। बताया गया था कि कार और बाइक सवार की टक्कर को लेकर हंगामा मचा और दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। तब भी महक और परी पर आरोप लगे थे कि वे सेल्फी खींचवाने के चक्कर में झगड़ा कर रही थीं।

फिर वही पुरानी कहानी

महक और परी एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग इसे नाटक बता रहे हैं तो कुछ इसे बदतमीजी की हद बताते हैं। जो भी हो, एक बात साफ है संभल की ये बहनें सुर्खियों में रहना बखूबी जानती हैं।

Exit mobile version