हिरासत में लिए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली, संभल हिंसा को लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने संभल की जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को हिरासत में लिया, कोतवाली में हो रही पूछताछ, पुलिस की तरफ से नहीं आया बयान।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। जामा मस्जिद कमेटी के सदर से पहली बार हिंसा के मामले में पूछताछ हो रही थी।

कोतवाली में पेश होने के लिए कहा

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को कोतवाली में पेश होने के लिए कहा गया था। जिसके बाद उन्हें सदर कोतवाली लाया गया। पुलिस ने जफर अली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस बार अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया।

सर्वे के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई

24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुए। गोलीबारी और आगजनी की डराने वाली तस्वीरें सामने आई थीं। पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हिंसा के आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। साथ ही मामले की जांच भी कर रही है।

रंगाई-पुताई का कार्य पूरा

संभल की शाही जामा मस्जिद में बीते शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को रंगाई-पुताई का कार्य पूरा हो गया। इस सप्ताह की शुरुआत में अदालत के आदेश के बाद इसकी शुरुआत हुई थी। जामा मस्जिद समिति के सचिव मसूद फारूकी ने बताया कि रंगाई पुताई का काम पूरा हो गया है और लाइटिंग का काम चल रहा है जिसके आज पूरा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version