Samsung Galaxy S26 Ultra Vs S25 Ultra: Samsung के आने वाले फ्लैगशिप Galaxy S26 Ultra को लेकर इंटरनेट पर लीक्स और अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है। Galaxy S25 Ultra को भारत में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, खासकर इसके कैमरा परफॉर्मेंस और टिकाऊ डिजाइन के कारण। अब सवाल ये है।

साउथ कोरियन कंपनी Samsung जल्द ही अपनी अगली Galaxy S26 Series लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फरवरी 2026 के आखिर में अपना Galaxy Unpacked Event आयोजित करेगी. इस इवेंट में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra को पेश किया जाएगा. ये इवेंट 25 फरवरी 2026 को San Francisco (अमेरिका) में होने की उम्मीद है.
खास बात ये है कि Samsung तीन साल बाद फिर से San Francisco में अपना लॉन्च इवेंट कर रही है. कंपनी का कहना है कि ‘San Francisco अब AI का हब बन गया है,’ इसलिए यह जगह इस इवेंट के लिए सबसे सही मानी गई है.
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
Galaxy S26 Ultra को लेकर जो सबसे चर्चित बात सामने आई है, वह है इसकी कीमत। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Ultra (12GB RAM + 256GB) भारत में ₹1,59,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है। वहीं लॉन्च की बात करें तो, यह डिवाइस जनवरी 2026 के आसपास Galaxy S26 सीरीज़ के बाकी मॉडल्स Galaxy S26 और S26+ के साथ पेश किया जा सकता है।
वहीं इसके मौजूदा वेरिएंट Galaxy S25 Ultra (12GB + 256GB) की भारत में कीमत ₹1,29,999 है। यह मॉडल चार कलर ऑप्शन्स – Titanium Whitesilver, Titanium Black, Titanium Gray और Titanium Silverblue में उपलब्ध है।
कैमरा: Sony सेंसर के साथ बड़ा अपग्रेड
Samsung इस बार कैमरा हार्डवेयर पर बड़ा दांव लगाने जा रही है। Galaxy S26 Ultra में 200MP Sony सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 10MP टेलीफोटो और 50MP पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है। यह सेटअप न केवल डिटेलिंग बढ़ाएगा बल्कि लो-लाइट फोटोग्राफी को भी सुधार सकता है।
इसके मुकाबले Galaxy S25 Ultra में 200MP ISOCELL सेंसर है, जो अब तक मार्केट में काफी पॉपुलर रहा है। लेकिन Sony सेंसर की एंट्री Samsung के कैमरा गेम को एक नया स्तर दे सकती है, खासकर वीडियो डायनामिक्स और शार्पनेस में बेहतर है।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy S26 Ultra में 6.9-इंच का M14 OLED Quad HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ब्राइट और पावर-एफिशिएंट होगा। वहीं Galaxy S25 Ultra में 6.9-इंच Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो पहले से ही मार्केट का बेस्ट माना जाता है।
S26 Ultra में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर होगा, जो AI-ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस और बैटरी मैनेजमेंट के साथ आएगा। वहीं Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिप मौजूद है। यानी परफॉर्मेंस में मामूली लेकिन असरदार अपग्रेड देखने को मिल सकता है।