SAMSUNG का मिड रेंज 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन जानें कीमत

SAMSUNG GALAXY M14 LAUNCH

Samsung लवर्स के लीए एक खुश खबर Samsung कंपनी ने एक दम गुपचुप तरीके से भारतीय मार्केट में अपने नये स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसे आप सभी Samsung Galaxy M14 5G के नाम से जान सकते है। लुक डिजाइन को देखने में ये स्मार्टफोनGalaxy A14 5G की तरह दिखाई देता है। आइए जानते है, लॉन्च हुए इस नये स्मार्टफोन की जानकारी के बारें में

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट की कीमत के अंदर स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वहीं ग्राहक इसकी खरीदी दो स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ कर सकते है। बता दें कंपनी ने इसे 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज स्पेस और 4 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो 4 जीबी रैम+ 64 जीबी कीमत की तो इसे कंपनी ने 8,299 UAH 18,400 रुपये तय कर पेश किया है।  साथ ही  4 जीबी रैम+128 स्पेस की कीमत 8,999UAH करीब 20,000 रुपये तय कर लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसे यूक्रेन में बिक्री के लीए पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M14 5G कलर ऑप्शन

इस हैंडसेट को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। बता दें ग्राहक इसकी खरीदी डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकते है। इस हैंडसेट के वजन की बात करें तो इसका वजन 206 ग्राम होगा

Samsung Galaxy M14 5G स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version