Sandeep Lathar Suicide Case: चंडीगढ़ IPS अफसर वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। रोहतक के लाढौत गांव में मंगलवार को ASI संदीप लाठर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना इलाके में सनसनी मचा गई।संदीप लाठर का शव सबसे पहले एक प्रवासी मजदूर ने देखा। मजदूर ने तुरंत संदीप के मामा को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी।
मजदूर ने क्या बताया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला के बख्तावरपुरा के रहने वाले जैलदार के रूप में हुई है। जैलदार पिछले 15 साल से संदीप लाठर के मामा के खेतों में काम कर रहे हैं।
जैलदार ने बताया कि दोपहर को खेत में काम करते समय उन्हें कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि संदीप का शव खून से लथपथ पड़ा था। उनके सिर से खून बह रहा था। जैलदार ने तुरंत यह जानकारी संदीप के मामा को दी।
मजदूर ने यह भी कहा कि संदीप अक्सर अपने मामा के खेतों में आया करते थे और उनके साथ काफी समय बिताते थे।
सुसाइड नोट और आरोप
संदीप लाठर जींद के रहने वाले थे और रोहतक SP ऑफिस के साइबर सेल में ASI के पद पर तैनात थे। कुछ दिनों से वह अपने मामा के घर रह रहे थे।
संदीप ने आत्महत्या से पहले वीडियो में IPS वाई पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पुलिस को शव के पास 4 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला।
परिजनों का विरोध
संदीप के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सुसाइड नोट में नाम लिए गए सभी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की। परिजन का कहना है कि इसके बाद ही संदीप का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल, उनका शव मामा के घर पर रखा गया है।
संदीप लाठर की आत्महत्या ने वाई पूरन कुमार मामले में नया मोड़ ला दिया है। जांच में अब सुसाइड नोट और वीडियो के आरोपों की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। परिजन न्याय की मांग में लगातार आवाज उठा रहे