फिल्मी सितारों में बढ़ रही महाकाल आस्था,संजय दत्त ने किए पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन बोले “मेरा सौभाग्य बाबा ने बुलाया”

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे संजय दत्त, नंदी हाल में बैठकर शिव आराधना की। बोले ‘मेरा सौभाग्य है बाबा ने बुलाया’, भस्म आरती के दिव्य अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल बताया।

Sanjay Dutt Mahakal Darshan

Sanjay Dutt Mahakal Darshan:मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार तड़के बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (संजू बाबा) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर नंदी हाल में करीब एक घंटे तक शिव आराधना की।

मंदिर समिति ने किया सम्मान

दत्त ने भस्म आरती के बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति की ओर से उन्हें बाबा का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

पहली बार मिले बाबा के दर्शन

संजय दत्त पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा“यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया। यहां की शक्ति अद्भुत है और भस्म आरती का अनुभव शब्दों से परे है।”

बॉलीवुड सितारों में बढ़ रही आस्था

महाकाल मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बीते वर्षों में बॉलीवुड और टॉलीवुड कलाकारों की आस्था भी तेजी से बढ़ी है। अक्षय कुमार, सारा अली खान, सोनू सूद, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर और कई सितारे यहां बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं।

भस्म आरती की विशेष परंपरा

महाकाल मंदिर की भस्म आरती दुनियाभर में प्रसिद्ध है। तड़के मंदिर के कपाट खुलते ही पुजारियों ने वीरभद्र जी की अनुमति लेकर भगवान का श्रृंगार उतारकर पंचामृत पूजन और कर्पूर आरती की। इसके बाद जलाभिषेक कर भांग, चंदन, सिंदूर और आभूषणों से भगवान को सजाया गया। फल, मिठाई और ड्राईफ्रूट का भोग अर्पित करने के बाद बाबा को भस्म चढ़ाई गई।

आस्था का अद्वितीय केंद्र

संजय दत्त का यह दौरा एक बार फिर इस तथ्य को उजागर करता है कि बाबा महाकाल की आस्था का आकर्षण फिल्मी सितारों से लेकर आम श्रद्धालुओं तक सभी को अपनी ओर खींचता है।

Exit mobile version