Sapna Choudhary: सपना ने पति के नए गाने में लगाए चार चाँद, बोलीं, ‘बताओ सबते बढ़िया के लगा’

अपने ठुमको से पागल बनाने वाली सपना चौधरी आये दिन सुर्खियों में रहती है ,बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई सपना की एक झलक पाने को बेकाबू होता है ,अपने ठुमको से उन्होंने सभी को दीवाना कर रखा है। आपके घर में भी कोई न कोई सपना का दीवाना तो जरूर होगा ही।फिर एक बार सपना अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि यह पोस्ट सपना चौधरी की नहीं बल्कि उनके पति वीर साहू से जुड़ा हुआ है।

https://www.instagram.com/reel/CkVEW4JgQ7N/?utm_source=ig_web_copy_link

वीर साहू का ‘पक्का हरियाणे’ का गाना रिलीज

बात ये कि आज वीर साहू का ‘पक्का हरियाणे’ का गाना रिलीज हुआ है। और बस सपना चौधरी ने भी इसकी जानकारी साझा की है। गाना बड़ा ही धमाकेदार हैं. इस गाने को नरेंद्र भगन ने अपनी आवाज दी है और लिखा भी उन्होंने ही है।और इस गाने को दीपेश गोयल ने निर्देशित किया है।कल ही तो वीर साहू ने इस गाने का टीजर साझा किया था। और इतनी जल्दी यानि आज यह गाना रिलीज भी हो गया है।

en

सबते बढ़िया के लगा

सपना चौधरी ने यह पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘गाना देखो और बताओ सबते बढ़िया के लगा……..।’ ‘पक्का हरियाणे का रिलीज हो गया है।’ सपना चौधरी का यह पोस्ट लोगो में काफी पसंद किया जा रहा है।सपना चौधरी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगो की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। 1 यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया, बहुत बेहतरीन, बहुत सुंदर’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेरी सपना। मेरी जान।’ एक यूजर ने लिखा, ‘वीर भाई जी का नया लुक धांसू है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर का स्वैग मस्त है।’

Exit mobile version