Sawan 2022: आज से शुरू हो रहा सावन का पवित्र महीना, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय

Sawan 2022: भगवान शिव की पूजा का पवित्र महीना सावन 14 जुलाई 2022 (Sawan 2022 Start) से शुरू होकर 12 अगस्त 2022 (Sawan 2022 End) तक चलेगा. सावन की शुरुआत दो शुभ योगों में हो रही है. सावन (Sawan 2022) के पहले दिन विकुंभ और प्रीति योग का संयोग बन रहा है. ज्योतिष की माने तो शिव की पूजा करने से दुगना फल मिलता है. वहीं सावन के चारों सोमवार को विशेष योग बन रहे हैं. जिससे सावन (Sawan 2022) के सोमवार में पूजा और व्रत का महत्व बढ़ गया है. इसी क्रम में पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है.

सावन सोमवार 2022 की तिथियां

सावन महीने की पूजा-विधि

सावन के महीने में करें ये उपाय

Read Also – कांवड़ यात्रा का आगाज, गूंज रहे बम बम के जायकारे, कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी

Exit mobile version