डरी सहमी छात्रा ने छोड़ा स्कूल, तो मनचले ने घर में घुसकर की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। प्रदेश में दबंगों और मनचलों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद नजर आ रहे है। ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है। जहां डरी सहमी सी 8वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा ने मनचले से परेशान होकर स्कूल छोड़ दिया। लेकिन आरोपी फिर भी अपनी हरकतों के बाज नहीं आया। वह पीड़िता के घर तक पहुंच गया और छात्रा के साथ मारपीट कर दी। आपको बता दें कि पीड़िता का पिता चाय की दुकान चलाते हैं।

मजबूर होकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल

वहीं पीड़िता 8वीं कक्षा की छात्रा है। पिछले काफी समय से मसूरी निवासी सुहैल नाबालिक के स्कूल आते-जाते समय पीछा करता था और अश्लील फब्तियां कसता था। मजबूर होकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। इससे आरोपी के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह छात्रा के घर के सामने बैठकर अश्लील हरकतें करने लगा।

इसी बीच पीड़िता के परिजनों ने जब आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट कर दी। इसके बाद छात्रा के पिता ने एसपी सिटी को शिकायत देकर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता के घर तक पहुंचा आरोपी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता चाय की दुकान चलाते हैं। पिछले काफी समय से मसूरी निवासी सुहैल स्कूल आते-जाते समय पीछा कर अश्लील फब्तियां कस रहा था। मना करने पर नहीं मानने पर मजबूर होकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। इससे आरोपी के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि वह छात्रा के घर के सामने बैठकर अश्लील हरकतें करने लगा।

ये भी पढ़े-इंस्पेक्टर ने युवती से किया दुष्कर्म, SP ने आरोपी के खिलाफ लिया ये एक्शन

Exit mobile version