स्कूटी सवार मां-बेटे को कार सवार ने मारी टक्कर, गाली-गलौज करने पर महिला ने आरोपी को जमकर धुना

Haridwar: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्कूटी सवार महिला को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे नाराज होकर महिला ने कार सवार व्यक्ति को स्कूटी को हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा, लेकिन कार सवार गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद महिला ने कार सवार युवक ने जमकर धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम के बाहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्कूटी पर आ रहे एक युवक और उसकी माता को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों मां-बेटे जमीन पर गिर गए। साथ स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामला उस समय बढ़ गया, जब कार चालक ने अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा स्कूटी सवारों की ही गलती निकालने लगा।

जिस पर महिला भड़क गई और कार चालक से स्कूटी में हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा, लेकिन कार सवार पैसा देना तो दूर उल्टा महिला से ही उलझ गया और गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद कार में बैठे मालिक को महिला ने बाहर खींचकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सड़क पर हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देख लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने मामला बढ़ता देख किसी तरह दोनों को शांत कराया। साथ ही कार चालक से स्कूटी में हुए नुकसान का पैसा दिलवाया। जिसके बाद जाकर दोनों अपने अपने रास्ते चले गए।

Exit mobile version